Advertisement
जिले में 46 हजार 256 शौचालयों का होगा निर्माण
20 पंचायतें होंगी खुले में शौच से मुक्त भभुआ (नगर) : भारत स्वच्छता मिशन को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 में कैमूर जिले की 20 पंचायतों में 46 हजार 256 शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा. खुले में शौच की प्रवृत्ति को रोकने के उद्देश्य से सरकार की इस मुहिम को […]
20 पंचायतें होंगी खुले में शौच से मुक्त
भभुआ (नगर) : भारत स्वच्छता मिशन को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 में कैमूर जिले की 20 पंचायतों में 46 हजार 256 शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा. खुले में शौच की प्रवृत्ति को रोकने के उद्देश्य से सरकार की इस मुहिम को धरातल तक पहुंचाने के लिए जिला जल स्वच्छता समिति कार्य योजना के तहत शौचालय निर्माण की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होनेवाली है. चयनित पंचायतों के प्रत्येक घरों में शौचालयों के निर्माण से न सिर्फ गंदगी से छुटकारा मिलेगा, बल्कि वातावरण भी प्रदूषण मुक्त होगा. सबसे बड़ी बात यह है कि खुले में शौच करने से सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं से भी निजात मिलेगी.
गौरतलब है कि जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में शौच के दौरान कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इससे कई जगहों पर लोग असमय ही मौत के शिकार हो चुके हैं.
175 गांवों को मिलेगा लाभ : जिला जल व स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक अरविंद कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में कैमूर जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों की 20 पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि सरकार से इसकी स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है.
पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद पंचायत के निर्वाचित मुखिया प्रतिनिधि इस कार्य को अपनी देख-रेख में शुरू करेंगे. इसके लिए आवंटित राशि भी विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. इस योजना के तहत 20 पंचायतों के अंतर्गत 175 गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. इसमें 46 हजार 256 शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement