11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपीसी के तीन सदस्य गिरफ्तार

सफलता. लोडेड देशी पिस्तौल, दो राउंड गोली, धमकी भरा परचा बरामद व्यवसायियों को फोन व परचा के माध्यम से लगातार मांगी जा रही थी लेवी, कमांडर पुरुषोत्तम जी के कहने पर दहशत फैलाने व क्रशर में आग लगाने आये थे तीनों. कोडरमा : जिले के क्रशर, पत्थर खदान व मैगजीन मालिकों समेत प्रमुख व्यवसायियों को […]

सफलता. लोडेड देशी पिस्तौल, दो राउंड गोली, धमकी भरा परचा बरामद
व्यवसायियों को फोन व परचा के माध्यम से लगातार मांगी जा रही थी लेवी, कमांडर पुरुषोत्तम जी के कहने पर दहशत फैलाने व क्रशर में आग लगाने आये थे तीनों.
कोडरमा : जिले के क्रशर, पत्थर खदान व मैगजीन मालिकों समेत प्रमुख व्यवसायियों को फोन कर लेवी मांगने व धमकी भरे पोस्टर चिपकाने के मामले में पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार टीपीसी सदस्यों में कोसमा थाना बरकट्टा जिला हजारीबाग के हीरालाल प्रसाद (पिता- स्व भुनेश्वर महतो), राजेश प्रसाद (पिता- सीताराम प्रसाद) व महेशपुर डोमचांच के रोहित मेहता (पिता- बाबूलाल मेहता) शामिल हैं.
उनके पास से लोडेड देसी पिस्तौल, दो राउंड .303 की गोली, चार मोबाइल, धमकी भरा परचा, काला बैग, मोमबत्ती, माचिस व पोस्टर बरामद किया गया है. एसपी जी क्रांति कुमार ने बुधवार को बताया कि मार्च 2016 की शुरुआत में कुछ क्रशरों व पत्थर खदानों के साथ ही मैगजीन हाउस में टीपीसी के नाम से धमकी भरे पोस्टर चिपकाने का मामला सामने आया था. पोस्टर में टीपीसी प्रमुख पुरुषोत्तम जी के नाम से जारी बयान में व्यवसायियों को काम शुरू करने से पहले संगठन से बात करने को कहा गया था. इसके अलावा डोमचांच, नवलशाही, ढाब, कोडरमा व तिलैया के कुछ प्रमुख व्यवसायियों को लगातार फोन कर भी धमकी देने के साथ ही लेवी की मांग की जा रही थी.
इस मामले की जांच के लिए डोमचांच सर्किल इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार को लगाया गया था. जांच के क्रम में मिली सूचना के आधार पर बीते एक मार्च को रमेश लाल उर्फ रमेश (पिता- स्व उदाजी गुर्जर), निवासी दुदला, थाना बनेडा भीलवाडा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार रमेश वर्तमान में बजरंग नगर तिलैया में रहता था.
इससे हुई पूछताछ के आधार पर संगठन के तीन और सदस्यों के नाम सामने आये. इसके बाद छापामारी कर इन तीनों को चंचाल के पास से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि तीनों ने स्वीकार किया है कि वे टीपीसी संगठन के लिए काम करते हैं. बताया कि कमांडर पुरुषोत्तम जी के कहने पर यहां पोस्टर साटने व क्रशर में आग लगाने के लिए आये थे. आरोपियों ने यह भी बताया कि धमकी भरा परचा व पोस्टर रमेश लाल के बजरंग नगर स्थित मकान में लिखा गया था.
लेवी नहीं मिलने पर दहशत फैलाने की थी योजना
बताया जाता है कि उग्रवादी संगठन टीपीसी ने पहले धमकी भरे परचे इलाके में चिपकवाये. इसमें प्रमुख 19 व्यवसायियों को काम शुरू करने से पहले संगठन से बात करने को कहा गया था. इसके बाद लगातार व्यवसायियों को फोन कर लेवी की मांग की जा रही थी. लेवी नहीं दिये जाने पर संगठन के लोगों ने दहशत फैलाने के लिए क्रशर प्लांट में आग लगाने की योजना बना ली थी. सूचना पर सबसे पहले राजस्थान के रमेश लाल को पकड़ा गया. पूरे मामले को लेकर डोमचांच व ढाब थाना में दो अलग-अलग केस दर्ज किया गया है.
टीपीसी के नाम पर लेवी मांगने के बढ़ रहे मामले
जिले में भाकपा माओवादियों की चहलकदमी व घटनाओं को अंजाम देने के मामले तो सामने आते रहे हैं, पर उग्रवादी संगठन टीपीसी द्वारा लगातार अपना वर्चस्व क्षेत्र में फैलाने का प्रयास किया जा रहा है.
व्यवसायियों से लेवी मांगे जाने का यह एक और नया मामला है जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए संगठन के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले तिलैया के व्यवसायी श्रीकांत गुप्त से संगठन ने लेवी की मांग की थी. इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी सदस्य को गिरफ्तार किया था. इसके कुछ माह बाद टीपीसी के उग्रवादियों ने चंदवारा थाना क्षेत्र के बेंदी में ग्रामीणों के साथ बुरी तरह मारपीट की थी. संगठन ने चंदवारा के आसपास क्रशर मालिकों से भी पहले लेवी की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें