Advertisement
शव पहुंचते ही हर कोई रोया
बिहारशरीफ : शव के पहुंचते ही लोगों का हुजूम जुट गया. संपूर्ण वातावरण गमगीन हो गया था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. दोपहर 12 बजे तक पूरे बाजार में मातमी सन्नाटा पसरा था. राइस मील मालिक निरंजन प्रसाद दो पुत्र व एक पुत्री के पिता हैं. बड़ा पुत्र आदित्य व छोटा ऋतिक था. […]
बिहारशरीफ : शव के पहुंचते ही लोगों का हुजूम जुट गया. संपूर्ण वातावरण गमगीन हो गया था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. दोपहर 12 बजे तक पूरे बाजार में मातमी सन्नाटा पसरा था. राइस मील मालिक निरंजन प्रसाद दो पुत्र व एक पुत्री के पिता हैं. बड़ा पुत्र आदित्य व छोटा ऋतिक था. मृतक के दादा दुलारचंद साव, मां रेखा देवी सहित पूरे परिवार की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. मृतक संत मैरी स्कूल का छात्र है. मौत की सूचना के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया.
कैसे घटी घटना, किन लोगों की थी संलिप्तता : एक मई को करीब आठ बजे छात्र ऋतिक घर से क्रिकेट खेलने के लिए बाहर निकला था. ससमय घर नहीं पहुंचने पर पिता ने एकंगरसराय थाना कांड संख्या 65/16 दर्ज कराया. पुलिस आइपीसी की सुसंगत धारा 365 का उपयोग करते हुए कांड दर्ज कर लिया. इस मामले में आशिष रंजन सहित दीपू व कुंदन को मुख्य अभियुक्त बनाये गये. सोमवार की संध्या एकंगरसराय थाने की पुलिस ने कांड के नामित अभियुक्त आशिष को हिरासत में लेकर थाने ले आयी.
आशिष मंगलवार की सुबह थाने की पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एसपी ने इस मामले में एकंगरसराय थाने में पदस्थापित सिपाही धर्मेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आगे की विशेष कार्रवाई का निर्देश एकंगरसराय थानाध्यक्ष को दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement