10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालसाजी के चार मामलों में एक सप्ताह के अंदर चार्जशीट

लाखों रुपये लेकर फ्लैट न देने व एग्रीमेंट रद्द करने का चार लोगों ने लगाया था आरोप पटना : बिल्डर अनिल सिंह के होटल पाटलिपुत्रा एक्जॉटिका की कुर्की-जब्ती के आदेश पर न्यायालय ने रोक लगा दी है. लेकिन, पटना पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ दर्ज तमाम मामलों पर तीव्र गति से अनुसंधान शुरू कर दिया […]

लाखों रुपये लेकर फ्लैट न देने व एग्रीमेंट रद्द करने का चार लोगों ने लगाया था आरोप
पटना : बिल्डर अनिल सिंह के होटल पाटलिपुत्रा एक्जॉटिका की कुर्की-जब्ती के आदेश पर न्यायालय ने रोक लगा दी है. लेकिन, पटना पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ दर्ज तमाम मामलों पर तीव्र गति से अनुसंधान शुरू कर दिया है. कोतवाली थाने में इसी साल दर्ज हुए चार मामलों में एक सप्ताह के अंदर ही चार्जशीट कर दी जायेगी. इन मामलों के दर्ज होने के बाद कुछ खास कार्रवाई नहीं की गयी थी.
इन मामलों में वारंट हासिल करने के साथ ही कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया तक पुलिस जायेगी. तब तक सख्ती की जायेगी जब तक बिल्डर न्यायालय या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण न कर दे. फरवरी माह में चार लोगों शशि कुमार चौधरी, संजय कुमार चौधरी, भानु प्रताप व प्रेमचंद ने अलग-अलग चार प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज करायी था.
इन सभी के मामले एक जैसे ही थे, केवल राशि अलग-अलग थी. सभी ने बिल्डर अनिल सिंह पर गबन का आरोप लगाया था. इन लोगों ने पुलिस को बताया था कि कुम्हरार में बन रहे पाटलिग्राम अपार्टमेंट के लिए इन लोगों से लाखों रुपये लिये गये थे. अब तक न तो पैसा वापस किया गया और न ही फ्लैट दिया गया. आरोप लगाया गया कि उनके नाम के फ्लैट दूसरों को भी बेच दिये गये. इनमें जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था.
डीआइजी सेंट्रल, शालीन ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर चारों मामलों में चार्जशीट दायर कर दी जायेगी. इसके अलावा अन्य मामलों में भी बिल्डर की जमानत रद्द करने की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस बीच सांसद पप्पू यादव भी पाटलिपुत्रा एक्जॉिटका होटल में पहुंचे और कहा कि पुलिस बहुत जल्दबाजी में काम कर रही है, जो सही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें