13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात में 20 लाख से अधिक की हुई चोरी

मधेपुरा/जीतापुर : भर्राही थाना क्षेत्र के सकरपुरा गोढैला पंचायत अंतर्गत गोढैला गांव के वार्ड नंबर सात में मंगलवार की देर रात्रि कौशल कुमार सिंह, छेदी यादव एवं बद्री यादव के घर में चेारों ने 20 लाख रुपये से अधिक की सपंत्ति की चोरी कर ली. मौके पर भर्राही थाना पुलिस पहुंच कर मामले की जांच […]

मधेपुरा/जीतापुर : भर्राही थाना क्षेत्र के सकरपुरा गोढैला पंचायत अंतर्गत गोढैला गांव के वार्ड नंबर सात में मंगलवार की देर रात्रि कौशल कुमार सिंह, छेदी यादव एवं बद्री यादव के घर में चेारों ने 20 लाख रुपये से अधिक की सपंत्ति की चोरी कर ली. मौके पर भर्राही थाना पुलिस पहुंच कर मामले की जांच की. जानकारी अनुसार सदर प्रखंड के गोढैला गांव के वार्ड नंबर सात में मंगलवार की रात्रि डेढ बजे चोरों ने पुलिस विभाग के एसआई कौलश कुमार सिंह के घर में चोरों ने चोरी कर ली. कौलश नवादा में एसआई के पद पर कार्यरत है. मंगलवार की देर रात घर के पुरूष शादी में गये हुए थे. घर में सिर्फ महिलाएं ही थी.

कौशल के पुत्र संतोष सिंह ने बताया कि हमलोगों रात्रि में शादी में गये हुए थे. चोरों द्वारा अन्य कमरे दरवाजे के कुंडी को बाहर से लॉक कर दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. देर रात करीब डेढ बजे चोरों ने 15 लाख से अधिक के सामान चुरा कर चंपत हो गये. उन्होंने कहा कि घर में रखें मां, बहन एवं पत्नी के 10 से 12 लाख रूपये का आभूषण, एक लाख रूपये नगद, महंगे कपड़े एवं अन्य सामान ले गया. वहीं दूसरी ओर बगल में ही छेदी यादव एवं बद्री यादव के घर से तीस हजार नगद सहित 50 हजार आभूषण एवं अन्य कीमती कपड़े की चोरी कर ली गयी. वहीं घटना रात्रि के करीब दो बजे हुआ है. जबकी सभी लोग घर में सो रहे थे घर का दरवाजा आगे से लॉक कर दूसरे घर में चोरी की.
अब पुलिस के लिए इस चोर गिरोह का पर्दाफास करना सिरदर्द बन गया है. सूबह में घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा भर्राही ओपी को दी गयी. सूचना पर ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच किया. वहीं उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि अपने सामन का सुरक्षा करें. अगर आपके गांव में कोई अन्य बाहरी लोग दिखे तो इसकी जानकारी तुरंत हमें दें. अब प्रशासन को गिरोह से निबटने को लेकर रणनीती बनानी होगी.
गौरतलब है कि 10 अप्रैल को मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत भतखोरा बाजार स्थित हबीब चौक के पास आनंद डिजिटल स्टूडियो में लाखों रूपये मूल्य कंप्यूटर, लेपटॉप, बैट्ररी, इनवटर, कैमरा, प्रिंटर सहित अन्य समानों की चोरी कर ली. वहीं पूर्व में इस पंचायत के भतखोरा, भैरव पट्टी, शेखटोली, सोनवर्षा टोल, तीन टोलिया, मुसहरनियां रही, भतखोरा बाजार, जीतापुर, सहित कई गांव में बार – बार चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है.
लेकिन पुलिस सिर्फ जांच कर स्थल पर चली जाती है और कहती है आगे की कार्रवाई की जायेगी. विशेष बात यह है कि सभी घरों में एक ही तरह से चोरी किया जाता है. रात्रि में जब घर के सभी लोग सो जाते है तो बाहर से चोरों के द्वारा दरवाजे का कुंडी लगा देते है और चोरी की घटना को अंजाम देते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें