10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी

सिकटा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सोनी देवी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आदर्श आचार संहिता के कोषांग प्रभारी सह सीओ रमन राय के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस को दिये आवेदन में बताया गया है कि उक्त […]

सिकटा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सोनी देवी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

आदर्श आचार संहिता के कोषांग प्रभारी सह सीओ रमन राय के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस को दिये आवेदन में बताया गया है कि उक्त मुखिया प्रत्याशी अपने दरवाजे पर बिना अनुमति के फोटोयुक्त फलैक्सी वोर्ड लगाया गया है.
जवाब पूछने पर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अंचलाधिकारी के पत्रांक 115/3.5.16 के आलोक में थाना कांड संख्या 18/16 दर्ज कर ली गयी है.
29 पंचायतों में बनाये जायेंगे दो आदर्श बूथ
सरिसवा. मझौलिया प्रखंड के 29 पंचायत में दो आदर्श बूथ बनाया जायेगा. जिसमें एक पारस पकड़ी मध्य विद्यालय दूसरा रामनगर बनकट म. विद्यालय शामिल है. बीडीओ सह निवार्ची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार राम ने बताया कि आदर्श बूथ पर मतदाताओं के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी. जिसमें पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय रहेगा. वहीं बूथ स्थल को पूर्ण रूप से सजाया जायेगा.
बीडीओ ने किया पंचायत का दौरा
चनपटिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित ने प्रखंड के चुहड़ी एवं कुड़वा मठिया पंचायत का दौरा कर सघन जांच अभियान चलाया. इसमें प्रत्याशियों के गाड़ी, कागजात, बैनर पोस्टर आदि की वैधता की जांच की. बीडीओ श्री दीक्षित ने बताया कि बिना वैध अनुमति के वाहन चलाना एवं बैनर पोस्टर का उपयोग कर आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों को पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी
मझौलिया. जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 42 में जिला परिषद सदस्या किरण देवी, मक्का चुनाव चिन्ह द्वारा आचार संहिता उल्लंघन का प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश बीडीओ जितेंद्र राम ने सांख्यिकी पर्यवेक्षक राज कुमार वर्मा को दिया.
श्री राम ने बताया कि जिला पार्षद प्रत्याशी किरण देवी द्वारा लाल सरैया पंचायत के कठैया से अपने वाहन संख्या बीआर 22 सी 3720 से नियत से अधिक समर्थकों के साथ भ्रमण करने तथा अधिक झंडा बैनर लगाया गया था. जिसके खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश राज कुमार वर्मा को दिया गया. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
एसडीएम ने दिये निर्देश
मझौलिया. पंचायत चुनाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बीडीओ कक्ष में बीडीओ जितेंद्र राम को दिशा-निर्देश दिया . एसडीएम श्री कुमार ने संवेदनशील अति संवेदनशील मतदान केंद्रों, वाहन अनुमति प्रपत्र, मतपेटी संचिका समेत चुनाव पर चर्चा करते हुए जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें