10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम 24 को आयेंगे मुंगेर, तैयारी शुरू

बैठक. डीएम ने अधिकारियों के साथ की सीएम के कार्यक्रम की समीक्षा, दिया निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 मई को मुंगेर आयेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ हो गयी है. इसी क्रम में डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. मुंगेर : आगामी 24 मई […]

बैठक. डीएम ने अधिकारियों के साथ की सीएम के कार्यक्रम की समीक्षा, दिया निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 मई को मुंगेर आयेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ हो गयी है. इसी क्रम में डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
मुंगेर : आगामी 24 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंगेर आगमन की प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ हो गयी है. जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम के कार्यक्रम की समीक्षा की और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
जिलाधिकारी ने तैयारी को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. पिछले दिनों हवाई अड्डा का सर्वे एवं टेस्ट लैंडिंग हुआ था. जिसमें पायलट व उससे जुड़े अधिकारियों ने कई निर्देश जारी किये थे. डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हवाई अड्डा पर जो भी कमियां है उसे दूर कर लिया जाय. उन्होंने पीएचइडी विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि सीएम के सभा स्थल पर आने वाले महिला समूहों के लिए अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की जाय. साथ ही पेयजलापूर्ति एवं यूरिनल की भी व्यवस्था की जाय. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभाग से किये गये कार्य एवं किये जा रहे कार्य का डाटा वेश तैयार कर ले.
सात निश्चय की होगी समीक्षा: मुख्यमंत्री ने सत्ता ग्रहण करने के साथ ही सात निश्चय किया है. जिसमें आर्थिक हल युवाओं को बल, आरक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार, हर घर बिजली लगातार, नल का जल हर घर, घर तक पक्की गली-नाली, शौचालय निर्माण घर सम्मान एवं अवसर बढ़े आगे पढ़े शामिल है. इन्हीं निश्चय की समीक्षा को लेकर वे प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे.
मुख्यमंत्री के हैं तीन कार्यक्रम : जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तीन सत्र में होगा. पोलो मैदान में पहला कार्यक्रम होना है. जिसमें मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुर, खगडि़या एवं बेगूसराय के जीविका समूह की लगभग 8 हजार महिला, एएनएम एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका भाग लेंगे. जबकि दूसरा कार्यक्रम मुंगेर परिसदन में आयोजित की जायेगी. जिसमें प्रमंडल के सभी जिलों के प्रभारी मंत्री, विधायक, सांसद एवं विधान पार्षद भाग लेंगे. जबकि तीसरे सत्र में मुख्यमंत्री प्रमंडल के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
मद्य निषेध पर होगा नाटक: सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की है. सीएम के आगमन पर जीविका एवं शिक्षा विभाग के कला जत्था द्वारा मद्य निषेध पर एक लघु नाटक का मंचन किया जाना है. डीएम ने कलाकारों को निर्देश दिया कि वे अभी से ही रिहर्सल प्रारंभ कर दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें