20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

मामला कैनरा बैंक के 15 लाख रुपये लूट का पुराने बैंक डाकाकांड से भी पुलिस खोज रही है सूत्र समस्तीपुर : कैनरा बैंक के 15 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस की एक विशेष टीम ने बुधवार से वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू की. कैनरा बैंक से मोहनपुर तक लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज पुलिस खंगाल रही […]

मामला कैनरा बैंक के 15 लाख रुपये लूट का

पुराने बैंक डाकाकांड से भी पुलिस खोज रही है सूत्र
समस्तीपुर : कैनरा बैंक के 15 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस की एक विशेष टीम ने बुधवार से वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू की. कैनरा बैंक से मोहनपुर तक लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज पुलिस खंगाल रही है. ताकि पैसा निकाल कर विक्रमपुर शाखा के लिए चले बैंक मैनेजर की गतिविधि के अलावा कार का पीछा कर रहे अपराधियों के बारे में जानकारी मिल सके. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस अपराधियों के करीब पहुंच जायेगी. पुलिस ने शहर के हॉस्पिटल गेट, कलेक्ट्रेट आदि जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लिया है.
फुटेज में कार का पीछा करने वाले बाइक सवारों की पहचान की जा रही है. सदर डीएसपी मो. तनवीर अहमद ने बताया कि इस घटना में पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर जांच कर रही है. अपराधियों के नये फाइल से लेकर पुराने रिकार्ड खंघाले जा रहे हैं. जल्द मामले का पटाक्षेप हो जायेगा.
शुरू की वैज्ञानिक अनुसंधान
घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू किया है. जिसमें घटना के बाद बैंक मैनेजर द्वारा घटना की सूचना देने के तरीके के अलावा उनके मोबइल फोन पर पिछले दिनों आने व जाने वाले फोन कॉल के बारे में जानकारी ली जा रही है. कार की बॉडी से अपराधियों के फिंगर प्रिंट भी लिए गए हैं
अज्ञात पर एफआइआर, तीन और हिरासत में
15 लाख रुपये लूट मामले में मुफस्सिल पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों पर एफआईआर दर्ज की है. सदर डीएसपी ने बताया कि बैंक मैनेजर ज्योतिश कुमार के बयान पर दो बाइक पर सवार चार लोगों को आरोपित किया गया है. इधर, पुलिस ने तीन और लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली है. पुलिस घटना के विभिन्न बिन्दुओं पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें