22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतपत्र मुद्रण का कार्य छोड़ बीइओ गायब

कोलकत्ता प्रेस से चुपचाप पुपरी लौट आये बीइओ पुपरी बीडीओ ने बीइओ से पूछा स्पष्टीकरण पुपरी : पंचायत चुनाव से संबंधित कार्यों को लेकर इससे जुड़े तमाम अधिकारी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. साथ ही कोशिश की जा रही है कि चुनावी कार्यों को निर्धारित अवधि के अंदर पूरा कर लिया जाये. इस बीच, […]

कोलकत्ता प्रेस से चुपचाप पुपरी लौट आये बीइओ

पुपरी बीडीओ ने बीइओ से पूछा स्पष्टीकरण
पुपरी : पंचायत चुनाव से संबंधित कार्यों को लेकर इससे जुड़े तमाम अधिकारी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. साथ ही कोशिश की जा रही है कि चुनावी कार्यों को निर्धारित अवधि के अंदर पूरा कर लिया जाये. इस बीच, यह जान कर हैरानी होगी कि चुनावी कार्यों की गंभीरता को समझने के बावजूद बीइओ नीतिश्वर महतो मतपत्र मुद्रण का कार्य अधूरा छोड़ कर प्रेस से गायब हो गये. इस मामले में उन पर कार्रवाई तय माना जा रहा है. फिलहाल निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा ने बीइओ नीतिश्वर महतो से स्पष्टीकरण पूछा है.
मुद्रण का कार्य बाधित : बीइओ को भेजे पत्र में बीडीओ ने कहा है कि इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती गयी है. फलत: मतपत्र मुद्रण का कार्य बाधित हुआ. श्री महतो से 24 घंटा के अंदर इस आशय का स्पष्टीकरण देने को कहा गया है कि मतपत्र वितरण कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरतने के लिए क्यों नहीं उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत विधि सम्मत कार्रवाई के लिए डीएम को प्रतिवेदित किया जाये. बीडीओ ने चेतावनी दी है कि निर्धारित अवधि के अंदर स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर कार्रवाई के लिए डीएम को लिख दिया जायेगा.
क्या है पूरा मामला
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के पत्र के आलोक में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा आठ मार्च 18 को पत्र निर्गत कर मतपत्र मुद्रण कार्य के लिए सरस्वती प्रेस, कोलकत्ता में उपस्थित होकर कार्य निष्पादन कराने को श्री महतो को प्राधिकृत किया गया था. मुद्रण का कार्य एक अति महत्वपूर्ण कार्य था. बावजूद 26 अप्रैल 16 को मतपत्र मुद्रण का कार्य अधूरा छोड़ कर बिना किसी सूचना के बीइओ श्री महतो प्रखंड मुख्यालय पुपरी वापस लौट आये. सरस्वती प्रेस से डीसीएलआर, पुपरी द्वारा श्री महतो की खोज की गयी, लेकिन वे नदारद मिले.
बीपीआरओ से स्पष्टीकरण
सीतामढ़ी : पुपरी बीडीओ ने चुनावी कार्यों में लापरवाही बरतने पर स्थानीय प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी हरिमोहन दास से स्पष्टीकरण पूछा है. इसकी प्रति डीएम व जिला पंचायत राज पदाधिकारी के पास भी भेजी गयी है. बताया गया है कि बछारपुर, पुपरी व गाढ़ा पंचायत के नामांकन पत्रों की जांच कर प्रपत्र सात व नौ तैयार करने के लिए श्री दास को अधिकृत किया गया था. जांच में सावधानी नहीं बरती गयी थी. बीडीओ की माने तो श्री दास द्वारा एक तरह से आंख बंद कर नामांकन पत्रों की जांच की गयी. फलत: प्रतीक चिह्न के आवंटन में अनियमितता हुई. खास बात यह कि निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ को दिग्भ्रमित कर दिया गया था. इसे बीडीओ ने गंभीरता से लिया है और बीपीआरओ से स्पष्टीकरण पूछा है.
सीआइ आरोप मुक्त
सीतामढ़ी . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने चोरौत अंचल के अंचल निरीक्षक आनंद कुमार झा को चेतावनी देकर आरोप मुक्त कर दिया है. बता दें कि कई दिनों तक मुख्यालय से गायब रहने की बाबत चोरौत बीडीओ ने श्री झा के खिलाफ डीएम को रिपोर्ट किया था. श्री झा के स्पष्टीकरण की समीक्षा के बाद डीएम ने उन्हें भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी के साथ ही आरोप मुक्त कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें