21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी सीमाओं पर बढ़ी चौकसी

यूपी में बैठक . बिहार में शराब तस्करी रोकने के लिए यूपी से मांगा सहयोग उत्तर प्रदेश से शराब की हो रही तस्करी रोकने के लिए सारण के आयुक्त, डीआइजी और डीएम-एसपी ने बुधवार को कुशीनगर में बैठक की. यूपी के कमिश्नर और डीआइजी से शराब की तस्करी रोकने के लिए अधिकारियों ने मदद मांगी […]

यूपी में बैठक . बिहार में शराब तस्करी रोकने के लिए यूपी से मांगा सहयोग

उत्तर प्रदेश से शराब की हो रही तस्करी रोकने के लिए सारण के आयुक्त, डीआइजी और डीएम-एसपी ने बुधवार को कुशीनगर में बैठक की. यूपी के कमिश्नर और डीआइजी से शराब की तस्करी रोकने के लिए अधिकारियों ने मदद मांगी है. बॉर्डर इलाके में सख्ती से निबटने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस ने कई निर्णय लिये हैं.
गोपालगंज : बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश से हो रही शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए बुधवार को दोनों राज्यों के अधिकारियों की बैठक कुशीनगर जिले में बुलायी गयी. इसमें गोरखपुर के कमिश्नर व डीआइजी, कुशीनगर जिले के डीएम-एसपी शामिल हुए, जबकि बिहार से सारण आयुक्त, डीआइजी अजीत कुमार राव और गोपालगंज के डीएम -एसपी शामिल हुए. सारण आयुक्त ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए यूपी से हो रही शराब की तस्करी रोकने के लिए मदद मांगी. आयुक्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश से हो रही शराब की तस्करी पर यूपी पुलिस भी कार्रवाई करे.
दोनों राज्यों की पुलिस के सहयोग से शराब की तस्करी रोकी जा सकती है. यूपी के सीमावर्ती इलाकों में अलग-अलग जगहों पर चार चेकपोस्ट बनाये गये हैं, जहां पर गोपालगंज की पुलिस जांच कर रही है. बैठक में शामिल होने से पहले सारण कमिश्नर ने शराबबंदी को सफल बताते हुए चेकपोस्ट पर पहले से चौकसी और बढ़ाने की बात कही. शराब की तस्करी को रोकने के लिए बिहार-यूपी की सीमाओं पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. पैदल आने-जानेवाले लोगों के बैग और झोले तक की जांच की जा रही है. यूपी से आनेवाले वाहनों में भी यात्रियों की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की जा रही है.
दोनों राज्यों की पुलिस ने लिये अहम निर्णय
सैप के जवानों ने कई िठकानों पर की छापेमारी
यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र में बुधवार को सैप के जवानों ने कई ठिकानों पर छापेमारी की.
शराब तस्करी की सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों के साथ छापेमारी की गयी. हालांकि छापेमारी के दौरान पुलिस को विशेष सफलता नहीं मिली. उत्पाद विभाग ने इस छापेमारी को जारी रखने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें