14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में तय समय पर आयेगा माॅनसून: जैसी भीषण गरमी, वैसी ही होगी बारिश

पटना : बिहार में इस साल जैसी भीषण गरमी से धरती तपती रही है, उसी तरह माॅनसून के दौरान झमाझम बारिश की संभावना बन रही है. इस साल समय पर यानी 10 से 15 जून के बीच बिहार में माॅनसून का प्रवेश होगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार समेत पूरे देश में अच्छी बारिश का […]

पटना : बिहार में इस साल जैसी भीषण गरमी से धरती तपती रही है, उसी तरह माॅनसून के दौरान झमाझम बारिश की संभावना बन रही है. इस साल समय पर यानी 10 से 15 जून के बीच बिहार में माॅनसून का प्रवेश होगा.
मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार समेत पूरे देश में अच्छी बारिश का संकेत दिया है. मौसम विज्ञान विभाग के संकेत से महाराष्ट्र के लातूर समेत अनेक जिले, ओड़िशा, केरल समेत देश के अन्य राज्यों में लोगों को भीषण गरमी और पेयजल संकट से राहत मिलने की उम्मीद जगी है. बिहार में भीषण गरमी से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है.
अधिक गर्मी के कारण राज्य के अधिकांश जिलों के भू जल स्तर में गिरावट आयी है. भू जल स्तर में गिरावट से जहां लोगों को पेय जल संकट का सामना करना पड़ रहा है, वहीं किसानों को खरीफ फसल तबाह होने की चिंता सताने लगी है.वहीं, महाराष्ट्र में तो पानी की संकट के कारण पानी के दुरुपयोग रोकने के लिए क्रिकेट मैच तक रोकने की नौबत आ गयी.
जम कर होगी बारिश : मौसम विज्ञान केंद्र ने दावा किया है कि इस साल 106 प्रतिशत बारिश होगी. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक एके सेन ने कहा कि 106 प्रतिशत बारिश का मतलब उत्तर बिहार के जिलों में बाढ़ के हालात का बनना.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में अच्छी बारिश की संभावना की जानकारी मिली है, लेकिन राज्य के स्तर पर कैसी बारिश होगी, इसकी पूरी सूचना लगभग 10 दिनों के बाद पता चलेगा. इसके बाद ही कहा जायेगा कि किस माह में कहां और कितनी बारिश होगी. उन्होंने कहा कि अब तक की सूचना के अनुसार माॅनसून समय पर आयेगा. यदि किसी माह में अधिक बारिश हो जाये, तो बाढ़ की समस्या उत्पन्न होगी. साथ ही अन्य महीनों में कम बारिश भी हो सकती है, लेकिन बारिश की मात्रा अनुमान के मुताबिक होगी.
भीषण गरमी का टूटा रिकाॅर्ड : पटना में भीषण गरमी का छह साल का रिकाॅर्ड टूट गया है. 2010 में 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान का रिकाॅर्ड टूटा. यानी तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. तापमान इतना पहूंच गया है कि 1980 के 44.6 डिग्री सेल्सियस के रिकाॅर्ड के करीब तक पहुंच गया.
आज पूरे राज्य में हल्की और तेज बारिश
4 मई : पूरे राज्य में हल्की व तेज बारिश होने की संभावना है और जहां बारिश नहीं होगी, वहां का मौसम भी खुशनुमा होगा. पटना व गया में बारिश की संभावना कम है, लेकिन यहां भी बादल छाया रहेगा.
5 मई : उत्तर-पूर्व बिहार में दोबारा बूंदाबांदी और कहीं-कहीं तेज बारिश.
6 व 7 मई : बदले मौसम का असर पूरे बिहार पर दिखेगा. मौसम सुहाना रहेगा और अधिकतम तापमान में गिरावट रहेगी.
8 मई : दोबारा गरमी धीरे-धीरे बढ़ेगी और इसके बाद अगले एक सप्ताह तक कहीं मौसम में बदलाव नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें