लेखा जोखा तैयार करने की मिली प्रत्याशियों को मिली जानकारी
Advertisement
प्रत्याशी चुनाव खर्च का रखें हिसाब
लेखा जोखा तैयार करने की मिली प्रत्याशियों को मिली जानकारी गोड्डा : गोड्डा विस उपचुनाव में चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को मंगलवार को चुनावी खर्च का हिसाब रखने की जानकारी दी गयी. तय फारमेट व नियमानुसार चुनाव का खर्च करने का निर्देश दिया गया. व्यय प्रेक्षक व जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार ने उम्मीदवारों […]
गोड्डा : गोड्डा विस उपचुनाव में चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को मंगलवार को चुनावी खर्च का हिसाब रखने की जानकारी दी गयी. तय फारमेट व नियमानुसार चुनाव का खर्च करने का निर्देश दिया गया. व्यय प्रेक्षक व जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार ने उम्मीदवारों को खर्च करने सहित नियमों की जानकारी दी. श्री कुमार ने बताया कि चुनावी खर्चों का लेखा जोखा तीन बार जमा किया जाना है. कहीं कोई परेशानी नहीं है.
साथ ही बताया कि उम्मीदवार अखबारों में प्रकाशन के लिए सीधे तौर पर प्रकाशन की अनुमति लेंगे. प्रचार प्रसार का खर्च सीधे तौर पर उम्मीदवार के खाते से जुड़ेगा. नामांकन के समय खोले गये नये बैंक खाते से राशि खर्च किया जाना है. पेड न्यूज को लेकर भी कमेटी बनी है. जो इसकी जांच करेगी. खर्च को उम्म्मीदवार के खाते जोड़ दिया जायेगा. इस अवसर पर उम्मीदवार, उम्मीदवार के प्रतिनिधि एवं एजेंट आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement