21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के लिए राजद व झामुमो ने बनाया चक्रव्यूह

हर दल के रणनीतिकार जुटे जीत का गणित बिठाने में भाजपा, राजद व झामुमो के पक्ष में उतरे पार्टी के दिग्गज नेता देवघर : गोड्डा उपचुनाव में अब तसवीर साफ दिख हो रही है. कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस बार के चुनाव में दिलचस्प मामला यह है कि गोड्डा से 15 में […]

हर दल के रणनीतिकार जुटे जीत का गणित बिठाने में

भाजपा, राजद व झामुमो के पक्ष में उतरे पार्टी के दिग्गज नेता
देवघर : गोड्डा उपचुनाव में अब तसवीर साफ दिख हो रही है. कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस बार के चुनाव में दिलचस्प मामला यह है कि गोड्डा से 15 में से 12 प्रत्याशी निर्दलीय हैं. तीन बड़े दलों में भाजपा, राजद और झामुमो ने इस सीट से प्रत्याशी खड़ा किया है. हालांकि यह सीट भाजपा की सीटींग रही है.
इसलिए भाजपा प्रत्याशी को घेरने के लिए राजद, कांग्रेस, झाविमो और जदयू ने जहां चक्रव्यूह बनाया है, वहीं झामुमो पूरी ताकत के साथ इन दोनों दलों के खिलाफ अपने प्रत्याशी के पक्ष में खड़ा है. एक ओर जहां प्रत्याशी बैठकें कर रहे हैं, गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं. वहीं पार्टी के दिग्गज नेता जीत की रणनीति बनाने के लिए क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.
हर दल के बड़े नेता कर रहे हैं कैंप
भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल के पक्ष में संताल के तीनों मंत्री लोइस मरांडी, राज पलिवार और रणधीर सिंह लगातार दौरा कर रहे हैं. गोड्डा लोकसभा के सांसद निशिकांत दुबे भी भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क किया. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सौदान सिंह व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय के साथ मंत्री पलिवार का बुधवार को दौरा होगा.
इसी तरह झामुमो प्रत्याशी संजीव मरीक के पक्ष में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन सहित तमाम झामुमो के दिग्गज लगे हैं. वहीं दूसरी ओर राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव के पक्ष में अब तक झाविमो के प्रदीप यादव, कांग्रेसी सांसद प्रदीप बलमुचु सहित अन्य समर्थक दलों के नेता कैंप कर रहे हैं.
भाजपा बना रही विपक्षी चक्रव्यूह को भेदने की रणनीति: गोड्डा उप चुनाव में विपक्षी एकता को शिकस्त देने के लिए भाजपा के रणनीतिकार राजद को चक्रव्यूह को भेदने की रणनीति बना रहे हैं. भाजपा जहां सरकार के डेढ़ साल के विकास कार्य को लेकर जनता बीच जा रही है. वहीं विपक्ष सरकार की नाकामियों को लेकर जनता से भाजपा को खिलाफ वोट करने की अपील कर रहा है. इसके अलावा विपक्ष जहां बिहार की तर्ज पर जीत की रणनीति पर काम कर रहा है, उस रणनीति को भेदने के लिए भाजपा नीतीश के शासनकाल में बढ़ रहे अपराध को ढ़ाल बनायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें