मसलिया : प्रखंड के आमगाछी पंचायत अंतर्गत धोबना गांव में एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गयी. शनिवार देर रात एक ही परिवार के छह लोग डायरिया की चपेट में आ गये थे. जिसमें तीन साल की एक बच्ची भी शामिल थी. बच्ची की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. बच्ची के पिता सुभाष बाउरी ने बताया कि शनिवार रात के करीब 8 बजे परिवार में पिता प्रेम बाउरी, मां लखी बाउरी, बड़ी बहन मानु कुमारी, छोटी बहन आशा कुमारी व पुत्री अस्टेल कुमारी को डायरिया हो गया.
रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी को सदर अस्पताल दुमका में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान तीन वर्षीय पुत्री अस्टेल कुमारी की मौत सोमवार की शाम को हो गयी. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को अपने घर धोबना पहुंचा दिया गया. हालांकि परिवार के पांचों लोग अभी स्वस्थ्य बताये जा रहे हैं.