13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर विकास सिंह के पिता पर फायरिंग

मोतिहारी : श्रीकृष्ण नगर डबल मर्डर मामले के आरोपित विकास सिंह के न्यू अगरवा स्थित आवास पर मंगलवार सुबह अपराधियों ने धावा बोल दिया. तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने विकास के पिता मनोज सिंह को टारगेट कर अंधाधुंध फायरिंग की. हालांकि, निशाना सटीक नहीं बैठा. इस दौरान मनोज सिंह बाल-बाल बच गये. उन्होंने […]

मोतिहारी : श्रीकृष्ण नगर डबल मर्डर मामले के आरोपित विकास सिंह के न्यू अगरवा स्थित आवास पर मंगलवार सुबह अपराधियों ने धावा बोल दिया. तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने विकास के पिता मनोज सिंह को टारगेट कर अंधाधुंध फायरिंग की. हालांकि, निशाना सटीक नहीं बैठा. इस दौरान मनोज सिंह बाल-बाल बच गये.

उन्होंने घर में भाग कर जान बचायी. घटना सुबह करीब 7:50 बजे की है. अपराधियों ने भागते समय एक धमकी भरा परचा फेंका है. सूचना पर नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ पहुंच छानबीन की. मौके से नाइन एमएम पिस्टल के चार व राइफल का खोखा मिला है. सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत ने भी परिजनों से पूछताछ की.

शातिर विकास सिंह फिलहाल बक्सर के सेंट्रल जेल में बंद है. पुलिस घटना को श्रीकृष्ण नगर डबल मर्डर केस से जोड़ कर देख रही है. इधर, घटना को लेकर मनोज सिंह ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया है कि सुबह बरामदा पर बैठ कुछ लोगों से बातचीत कर रहा था. इसी बीच तीन बाइक पर सवार छह अपराधी आ धमके. तीनों बाइक से एक-एक अपराधी हाथ में पिस्टल लेकर उतरे. हाथ में पिस्टल देख दरवाजा से उठकर घर के अंदर भागा,
तब तक अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. दो-तीन गोली घर की दीवार पर लगी, जबकि कुछ गोली खिड़की से होकर कमरे की दीवार से जा टकरायी. घटना को अंजाम देकर अपराधी गालियां व धमकी देते एक परचा फेंक फरार हो गये. मनोज सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी अपराधियों ने घर के पीछे तीन-चार राउंड फायरिंग की थी. घटना के बाद न्यू अगरवा मोहल्ला में दहशत है.
विकास के पिता व चाचा सुबोध सिंह सहित परिवार के सभी लोग किसी बड़ी अनहोनी को लेकर काफी भयभीत हैं.
न्यू अगरवा िस्थत घर पर हुआ हमला
अपराधियों ने दरवाजे पर चढ़ कर चलायी गोली, बाल-बाल बचे मनोज
घर में भाग बचायी जान, दीवार से टकरायी गोली, पांच खोखा बरामद
बाइक सवार छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
खिड़की के रास्ते घर के अंदर तक पहुंची तीन गोलियां
धमकी भरा परचा फेंक व गाली देते हुए भागे अपराधी
घटना स्थल से पांच खोखा बरामद, पुलिस जांच शुरू
श्रीकृष्ण नगर डबल मर्डर केस से जोड़ देख रही पुलिस
बक्सर जेल में बंद है शातिर विकास, परिजन दहशत में
घटना का कारण पुरानी रंजिश है. आपराधिक गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस अपराधियों को जल्द ढूंढ़ निकालेगी. संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
पंकज कुमार रावत, सदर डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें