पिपरा : थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर आठ मरीक टोला में मंगलवार की सुबह एक साथ कई बच्चे व युवक को उल्टी की शिकायत होने के कारण अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने मरीजों को इलाज के लिए तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में भरती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है. पीड़िता मनीषा के दादा महेंद्र मरीक ने बताया कि सुबह उनकी पोती का शरीर अचानक बुखार से तपने लगा.
इसके बाद उसे लगातार उल्टी होने लगी. यही शिकायत छह वर्षीया चांदनी, चार वर्षीय पंकज, एक साल की पायल समेत युवक शंकर आदि के साथ हुई. वहीं महेशपुर में रानी देवी, अजय कुमार, संजय मरीक आदि भी उल्टी का शिकार होने के बाद नजदीकी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. इस संबंध में पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी साह ने बताया कि सभी मरीजों का इलाज चल रहा है. तेज बुखार होने से उल्टी की शिकायत होती है. मरीजों को उल्टी रोकने व बुखार की दवा दी गयी है. विशेष परिस्थिति में उन्हें जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा जायेगा.