झामुमो ने स्थानीय नीति के विरोध में प्रखंडवार धरना दिया, कहा
गढ़वा : झामुमो केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, अकाल, महंगाई, सुखाड़ व स्थानीय नीति को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष फुजैल अहमद की अध्यक्षता में धरना व प्रदर्शन का आयोजन किया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राज्य सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए,जनता से उखाड़ फेंकने की अपील की. वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित स्थानीय नीति एक स्वर में खारिज करते हैं तथा 1932 के सर्वें को आधार मानकर स्थानीय नीति को परिभाषित करने की मांग करते हैं. साथ ही आगामी नियुक्ति प्रक्रिया रद्द की जाये.
धरना के पश्चात राज्यपाल के नाम आठ सूत्री मांगपत्र बीडीओ को सौंपा गया. सौंपे गये मांगपत्र पत्र में गढ़वा को हटिया ग्रिड से जोड़ने, सरकार द्वारा राज्य में सांप्रदायिक माहौल बनाने की साजिश पर रोक लगाने, गढ़वा में बाईपास का निर्माण कराने, जिले में तत्काल पेयजल की समुचित व्यवस्था करने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने,एनएच-75 सड़क का काम शीघ्र पूरा करने तथा डीलर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वजन की कटौती नहीं करने आदि की मांग शामिल है. इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य परेश कुमार तिवारी, मनोज ठाकुर, मदनी खां, राजेश कुमार गुप्ता, मकबूल आलम, धीरेंद्र चौबे, मिथिलेश झा, आशीष अग्रवाल,हेमंत गुप्ता, लाल मोहम्मद खान, गोविंद, कांति देवी, पूनम देवी आदि उपस्थित थे.
झामुमो ने धरना दिया : डंडई. झामुमो डंडई कमेटी ने स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को स्थानीय नीति लागू करने के विरोध में धरना दिया. धरना के पश्चात झामुमो कार्यकर्ताओं ने बीडीओ अमित कुमार के माध्यम से राज्यपाल को छह सूत्री मांगपत्र भेजा़ इसमें वर्तमान स्थानीय नीति को तत्काल वापस लेने, स्थानीय नीति का आधार 1932 का खतियान करने, 1932 के आधार पर स्थानीय नीति बनाने तक सभी बहाली पर रोक लगाने, डंडई प्रखंड में पेयजल व पशुचारा की तत्काल व्यवस्था करने, फसल बीमा की राशि समय पर उपलब्ध कराने, डंडई में कम से कम 18 घंटे बिजली देने आदि की मांग शामिल है़ इस मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सचिव मनोज पासवान, रामनाथ चौधरी, राजबंशी राम, गणेश प्रजापति, उमेश भुइयां, दशरथ चौधरी, पंकज यादव, रघुवीर पासवान, अलियार सिंह, रामावतार सिंह, प्यारी सिंह, नंदू पासवान, फेंकन सिंह, दयानंद ठाकुर आदि उपस्थित थे़
बीडीओ को मांगपत्र दिया : भवनाथपुर (गढ़वा). स्थानीय नीति के विरोध में मंगलवार को भवनाथपुर झामुमो कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ शशिभूषण वर्मा को राज्यपाल के नाम छह सूत्री मांगपत्र सौंपा. प्रतिनिधि मंडल में मुकेश कुमार सिन्हा, देवेंद्र प्रसाद चौबे, शिवकुमार सिंह, रामपृत कोरवा, मनोज बैठा, बिठ्ठल कोरवा शामिल है.