Advertisement
कूचबिहार, दार्जिलिंग को तोड़ने की कोशिश कर रही भाजपा : ममता बनर्जी
कोलकाता/दिनहाटा: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए भाजपा कूचबिहार जिला और दार्जिलिंग सब-डिवीजन में अलग राज्य आंदोलन को उकसावा दे रही है. अलग राज्य की मांग को लेकर दोनों जिलों में कुछ साल तक आंदोलन चला है. कूचबिहार में ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स […]
कोलकाता/दिनहाटा: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए भाजपा कूचबिहार जिला और दार्जिलिंग सब-डिवीजन में अलग राज्य आंदोलन को उकसावा दे रही है. अलग राज्य की मांग को लेकर दोनों जिलों में कुछ साल तक आंदोलन चला है.
कूचबिहार में ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन ने इसका नेतृत्व किया, जबकि दार्जिलिंग सब-डिवीजन में गोरखा जनमुक्ति मोरचा ने आंदोलन का नेतृत्व किया था.
तुच्छ राजनीति कर रही भाजपा : ममता
ममता ने यहां एक चुनाव रैली में कहा कि भाजपा कूचबिहार और दार्जीलिंग को तुच्छ राजनीतिक लाभ को लेकर तोड़ना चाहती है. इसने हमेशा ही राज्य में अलग राज्य के आंदोलन को हवा देने की कोशिश की है. ममता ने बांग्लादेश के साथ 68 साल पुराने सीमा क्षेत्र की बस्तियों के मुद्दे को सुलझाने का श्रेय लिया.
उन्होंने कहा कि बंगाल की कोई भी पिछली सरकार इन बस्तियों की समस्या का हल करने में सफल नहीं रही. लेकिन पिछले साल मैंने समस्या का हल कर दिया और सुनिश्चित किया कि लोग अपने अधिकार पायें.
ममता ने तीन जनसभाओं को संबोधित किया, कांग्रेस और माकपा गंठबंधन पर बोला हमला
दीनहाटा़ कुचबिहार जिले में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तृणमूल सुप्रीमो तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीन स्थानों पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया़ पहले उन्होंने दीनहाटा में जनसभा की शुरूआत की और उसके बाद माथाभांगा चली गयीं. उन्होंने चेंगराबांधा में अंतिम जनसभा को संबोधित किया़ तीनों ही जनसभाओं में उन्होंने अधिकांश समय तक कांग्रेस और माकपा गठबंधन पर हमला बोला़ पांच तारीख को कुचबिहार जिले के नौ विधानसभा सीटों पर मतदान होना है़ उन्होंने सभी स्थानों पर तृणमूल उम्मीदवारों को जीत दिलाने की अपील मतदाताओं से की़ उन्होंने कहा कि सिर्फ सत्ता में आने की लालच के लिए वामो व कांग्रेस ने गंठबंधन किया है.
उन्होंने सत्ता में आने के बाद छीटमहल का विकास करने के वादे के साथ यहां के मतदाओं से भी तृणमूल कांग्रेस को वोट देने की अपील की़ ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हीं के प्रयासो से भारत और बांग्लादेश के बीच छीटमहल विनिमय का समझौता हुआ है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement