9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जिप व एक बीडीसी प्रत्याशी समेत 54 गिरफ्तार

कर्मनाशा : सोमवार को पंचायत चुनाव में तीसरे चरण का मतदान दुर्गावती प्रखंड में पुलिस की सख्ती व चौकसी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. मतदान के पूर्व की रात जहां वोट के लिए पैसा बांटते हुए पूर्व प्रखंड प्रमुख व वर्तमान में जिला पार्षद भाग एक के प्रत्याशी छविलाल राम व पूर्व […]

कर्मनाशा : सोमवार को पंचायत चुनाव में तीसरे चरण का मतदान दुर्गावती प्रखंड में पुलिस की सख्ती व चौकसी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. मतदान के पूर्व की रात जहां वोट के लिए पैसा बांटते हुए पूर्व प्रखंड प्रमुख व वर्तमान में जिला पार्षद भाग एक के प्रत्याशी छविलाल राम व पूर्व मुखिया व वर्तमान में बीडीसी उम्मीदवार अशरफ अली सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.
छविलाल राम के पास से 10 हजार 500, अशरफ अली के पास छह हजार व एक अन्य व्यक्ति के पास 28 सौ रुपये भी बरामद किये गये. इसके साथ ही वाहन चेकिंग के दौरान बिना चेकिंग कराये जबरन भाग रहे एक लालबत्ती लगी पजेरो को भी चालक के साथ पकडा गया है.
इधर, सोमवार को मतदान के दौरान बिना परमिशन वाली सफारी गाड़ी से घूम रहे दुर्गावती से जिला पार्षद उम्मीदवार प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह को उनकी सफारी गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के साथ ही मतदान समाप्त होने तक सोमवार को कुल 48 लोगों को व रविवार की रात 6 लोगों सहित कुल 54 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसपी अभियान ने पूर्व प्रखंड प्रमुख सह जिला पार्षद प्रत्याशी छविलाल राम को वोट के लिए पैसा बांटते हुए 10 हजार 500 रुपये के साथ रविवार की रात गिरफ्तार किया.
दूसरी तरफ मोहनिया एसडीपीओ मनोज राम ने वाहन चेकिंग के दौरान बिना चेक कराये भाग रहे एक लाल बत्ती की गाड़ी को यूपी की सीमा से पीछा कर धर दबोचा. एनएच दो पर वाहन चेक कर रही पुलिस ने उक्त लाल बत्ती के वाहन को जब रूकवाया तो वह बगैर रोके भागने लगा.
इसके बाद एसडीपीओ मनोज राम व डीएसपी प्रशिक्षु गौरव पांडेय ने पीछा कर उसे ककरैत के पास से धर दबोचा. गिरफ्त में आये चालक से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की, तो उसने यूपी के मंत्री विजय मिश्र की गाड़ी होने की बात कही. वहीं पुलिस ने तत्काल वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्त में ले लिया.
इधर, यूपी सीमा पर से ही तीन लोगों को चार बोतल शराब, 50 हजार रुपये एवं उसमें तीन लोगों में शामिल एक शराबी को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि मतदान के दौरान दुर्गावती जिला पार्षद भाग दो से उम्मीदवार प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह को धनेछा बूथ के पास से बिना परमिशन वाली गाड़ी के साथ क्षेत्र में घूमने व मतदान केद्रों पर जाने को लेकर डीएसपी मुख्यालय दिलीप कुमार झा ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में सभी लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर जमानतीय धारा होने के कारण थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया.
सोमवार को पूरे दिन मतदान के दौरान एसपी हरप्रीत कौर दुर्गावती के विभिन्न मतदान केंद्रों पर भ्रमण करती रहीं. इस बीच जहां से भी सूचना मिली एसपी व उनके अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थिति पर काबू पाते दिखे. भ्रमण के दौरान एसपी ने स्वयं करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गड़बड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें