13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता की धमकी से सियासी भूचाल

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस अधिकारियों को धमकी देने का आरोप लगा है. पूर्व मेदिनीपुर में रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पुलिस को कथित रूप से धमकी देते हुए कहा कि वह (पुलिस) अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे. मुख्यमंत्री, जिनके पास पुलिस विभाग भी […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस अधिकारियों को धमकी देने का आरोप लगा है. पूर्व मेदिनीपुर में रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पुलिस को कथित रूप से धमकी देते हुए कहा कि वह (पुलिस) अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे. मुख्यमंत्री, जिनके पास पुलिस विभाग भी है, ने कहा कि कुछ पुलिस अधिकारी राज्य में चल रहे चुनाव के दौरान अव्यवस्था फैलाने का काम कर रहे हैं. ममता ने कहा कि चुनाव के दौरान जिन पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय क्लबों और तृणमूल के दफ्तरों को बंद करवाया, वे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
उन्होंने कहा कि पहले कभी राज्य में इस स्तर की अव्यवस्था चुनावों के दौरान नहीं देखी गयी. मुख्यमंत्री की नाराजगी का आलम यह था कि उन्होंने कहा कि दिल्ली से आये कुछ ब्रोकर अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के कुछ अफसरों के साथ मिल कर साजिश के तहत पार्टी (तृणमूल) दफ्तर बंद करवाया.
मुख्यमंत्री ने अपने चिर-परिचित अंदाज में इसके लिए कांग्रेस, माकपा और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा: कांग्रेस, भाजपा और माकपा केंद्रीय बलों को उनके (ममता) खिलाफ इस्तेमाल कर रही हैं. इस पूरी साजिश में राज्य के कुछ डरपोक पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.
क्या कहा था सीएम ने
मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग (पुलिस अधिकारी) राज्य में चुनाव के दौरान अव्यवस्था फैला रहे हैं, वह उन्हें सचेत करना चाहती हैं. उनके पास ऐसे सभी अधिकारियों के कारनामों का पूरा रेकॉर्ड सुरक्षित है. उन्होंने सबक सिखाने की बात कहते हुए कहा कि अगर वह जिंदा रहीं तो इन गड़बड़ी करने वाले पुलिस अधिकारियों को बख्शने वाली नहीं हैं. उन्होंने पुलिस को कभी अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने नहीं दिया, लेकिन जो लोग ऐसा कर रहे हैं वह समझ लें कि उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र कालीघाट में पुलिसकर्मियों ने एक बहुत पुराने क्लब को बंद करवा दिया. यह क्लब आजादी के बाद से आज तक कभी बंद नहीं हुआ था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल के पार्टी ऑफिस को भी जबरन बंद करवाया गया.
ममता के भाषण पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
कोलकाता: तृणमूल सुप्रीमो व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पुलिस की सक्रियता पर असंतोष जताते हुए दिये गये भाषण के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है. पूर्व मेदिनीपुर के चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट तलब करने के साथ ममता बनर्जी के भाषण की सीडी भी मांगी गयी है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट मिलने के बाद उसे चुनाव आयोग को भेज दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा चुनाव के तहत केंद्रीय बल और पुलिस द्वारा कई मामलों में सक्रियता दिखाये जाने के बाद जहां विपक्ष ने इसकी प्रशंसा की है, वहीं तृणमूल सुप्रीमो ने इसकी तीखी निंदा की है. पूर्व मेदिनीपुर में सभा के दौरान उन्होंने इस बाबत असंतोष जताया है. इसके बाद राजनीतिक दलों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ कदम उठाने की मांग की है. प्रदेश भाजपा ने एक प्रतिनिधि दल भेज कर मुख्य चुनाव अधिकारी से इस बाबत हस्तक्षेप करने और ममता बनर्जी के खिलाफ एफआइआर करने की मांग की. उनका कहना था कि ममता बनर्जी ने चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें