Advertisement
नहीं दिया वोट, तो महिला का हाथ तोड़ा
बिहटा : िबहटा थाना क्षेत्र के बेला पंचायत में युवक ने 50 वर्षीय महिला का मारपीट कर हाथ तोड़ दिया. जख्मी महिला की पहचान मधुपुर निवासी पुनीत साव की पत्नी कलावती देवी के रूप में हुई है. इस मामले में पुनीत साव ने बिहटा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है […]
बिहटा : िबहटा थाना क्षेत्र के बेला पंचायत में युवक ने 50 वर्षीय महिला का मारपीट कर हाथ तोड़ दिया. जख्मी महिला की पहचान मधुपुर निवासी पुनीत साव की पत्नी कलावती देवी के रूप में हुई है. इस मामले में पुनीत साव ने बिहटा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि कलावती अपने घर में काम कर रही थी. इतने में गांव का सोनाझारी राय अपने भाई को लेकर आया और गाली- गलौज करने लगा. इस पर उसका पति पुनीत साव ने विरोध किया और इसका कारण पूछा तो उसने कहा की तुम्हें मना करने के बावजूद पंचायत चुनाव में दूसरे मुखिया प्रत्याशी को वोट दिया है. इतना कहने के बाद उसने अपने हाथ में लिए डंडे से कलावती पर वार कर दिया, जिससे उसकी हाथ की कलाई टूट गयी. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपित सोनाझारी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया की मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement