छातापुर : थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा चौक के समीप एसएच 91 पर सोमवार को स्कार्पियो ने एक आठ वर्षिया छात्रा को रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना की शिकार छात्रा सुप्रिया कुमारी मजदूर युनियन के नेता पुनित लाल हजारी की पोत्री व सुधीर हजारी की पुत्री है. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद तेज गति से भाग रहे स्कार्पियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर बस पड़ाव के समीप पकड़ लिया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. लेकिन चालक मौके से भाग निकलने में सफल रहा. छातापुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया.
इधर बच्ची के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रोने चिल्लाने की आवाज से पूरा बस्ती मर्माहत है. बच्ची की मां कंचन देवी अपनी पुत्री का शव देखते ही अचेतावस्था में चली गई है. जिसका उपचार पीएचसी छातापुर में चल रहा है. इससे पूर्व भी उक्त स्थल पर कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है. जानकारी अनुसार प्राथमिक विद्यालय दुर्गा चौक डहरिया में एमडीएम बनने के बाद भोजन खाने के लिए थाली लाने समीप स्थित घर जा रही थी.
इसी क्रम में दक्षिण दिशा से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियों ने सड़क किनारे खड़ी छात्रा को रौंद दिया. घटना में शामिल बीआर07पीए/ 5384 नंबर की स्कार्पियो संतोष कुमार यादव की है, जो त्रिवेणीगंज थानाक्षेत्र के नवडिही गुड़िया का निवासी बताया जा रहा है. दुर्घटना के बाद परिजन सहित बस्ती में आक्रोश का माहौल है. इस बावत पूछने पर डीएसपी त्रिवेणीगंज चंद्रशेखर विद्यार्थी ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं फरार चालक की खोज की जा रही है. परिजन के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.