भागलपुर : वार्ड 25 के बड़ी खंजरपुर बढ़गाछ चौक के पास बड़े नाला निर्माण को लेकर संवेदक द्वारा चार दिन पहले गड्ढा खोद कर छोड़ िदया गया है. नाला िनर्माण कार्य शुरू नहीं िकये जाने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. सोमवार को आसपास सहित दुकानदारों ने आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो हमलोग नगर आयुक्त से भी मिलेंगे. लोगों ने बताया कि नाला में एक छोटा लड़का गिर गया था,
जिसे निकाला गया. डीआइजी आवास और अस्पताल जाने वाले रास्ते को भी यह सड़क जोड़ती है. लेकिन चार दिनों से यह सड़क बंद है. स्थानीय लोग और दुकानदारों ने बताया कि राहगीरों सहित कॉलेज और स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. छात्रा को नाले के बगल से सड़क पार करने काफी परेशानी होती है.
स्थानीय लोगों ने बांस की पटरी बना कर नाला पर रख दिया है ताकि पैदल चलनेवाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल को कार्यालय में बुलाकर मामले की जानकारी ली और निर्देश दिया कि जल्द से जल्द नाला िनर्माण काम को शुरू करवाया जाये.