पंचायत चुनाव. मतदान के दौरान डीएम व एसपी करते रहे बूथों का निरीक्षण
Advertisement
कड़ी सुरक्षा के बीच 65% मतदान
पंचायत चुनाव. मतदान के दौरान डीएम व एसपी करते रहे बूथों का निरीक्षण पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सूर्यगढ़ा प्रखंड के जिप क्षेत्र संख्या पांच व छह के 13 पंचायतों में वोट डाले गये. मतदान को लेकर बड़े, बूढ़े, जवान व नि:शक्त सभी में उत्साह दिखा. गरमी कम होने से वोटरों को राहत मिली. […]
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सूर्यगढ़ा प्रखंड के जिप क्षेत्र संख्या पांच व छह के 13 पंचायतों में वोट डाले गये. मतदान को लेकर बड़े, बूढ़े, जवान व नि:शक्त सभी में उत्साह दिखा. गरमी कम होने से वोटरों को राहत मिली.
लखीसराय : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड के जिप क्षेत्र संख्या 05 एवं 06 के 13 पंचायतों में वोट डाले गये. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 65 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के दौरान विधि व्यवस्था को ले डीएम सुनील कुमार व एसपी अशोक कुमार लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कार रहे थे.
नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक ही यहां मतदान होना था, लेकिन कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार होने की वजह से मतदान देर शाम तक जारी रहा. उक्त क्षेत्र के सभी 179 मतदान केंद्रों पर कुल 85 हजार 340 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गयी थी. इंद्र देवता की मेहरबानी सोमवार को सुबह से ही वोटरों पर रही. आकाश में बादल एवं पुरबा हवा की वजह से लोगों को गरमी से राहत मिल रही थी. सभी बूथों पर सुबह सात बजे से ही वोटरों की कतार लग गयी थी. मतदाता अपनी बारी आने तक लाइन में डटे रहे. दिन चढ़ता गया और मतदाताओं की भीड़ बढ़ती गयी. युवा वोटरों में मतदान को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था.
सुरक्षा के आगे हवा हुई अनहोनी की आशंका
तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी थी. पीरीबाजार के नक्सल प्रभावित बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए एसटीएफ, बीएमपी, सीआरपीएफ के जवान बाइक आदि से लगातार गश्ती कर रहे थे. नक्सल प्रभावित इन बूथों पर अनहोनी की आशंका थी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत थी कि कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. शांतिपूर्ण मतदान के लिए 56 गश्ती दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
चुनाव के दौरान लगातार पदाधिकारी सुरक्षा कर्मियों के साथ मतदान केंद्रों पर गश्त लगाते रहे. जिप क्षेत्र संख्या 06 के नक्सल प्रभावित बूथों पर अर्द्धसैनिक बल के जवान सुरक्षा को लेकर मुस्तैद नजर आये.
मतदान के लिए लगी रही कतार
सूर्यगढ़ा प्रखंड के 13 पंचायतों में बूथों पर वोटरों का दिन भर हुजूम दिखा. महिलाएं व पुरुष लंबी कतार लगा कर खड़े रहे. सुबह से ही सूर्य बादलों की ओट में छिपा रहा और हवा की वजह से मौसम सुहावना बना रहा. बड़े, बूढ़े, जवान हो या नि:शक्त लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर सभी उत्साहित थे और पंचायत में बेहतर सरकार बनाने को लेकर प्रतिबद्ध नजर आये.
लाल आतंक पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह
पीरीबाजार के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर भी वोटरों में उत्साह दिखा. घोसैठ पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 254 उमवि खुद्दीवन में पूर्वाह्न 11:45 बजे तक कुल 532 मतदाताओं में से 240 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. उमवि लहसोरवा मतदान केंद्र संख्या 275 में 12 बजे तक कुल 606 में से 233 पोल हो चुका था. इसी तरह मतदान केंद्र संख्या 273 में दोपहर 12 बजे तक 50 फीसदी से अधिक पोल हो चुका था.
घोसैठ पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 253 प्रावि भगतपुर में दोपहर 12:29 बजे तक कुल 568 में से 226 पोल हो चुका था. अधिकतर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. मवि माणिकपुर, उमवि अवगिल मध्य भाग सहित कई केंद्रों पर मतदान की धीमी गति से मतदाताओं में असंतोष था. इन केंद्रों पर मतदाताओं ने घंटों कतारबद्ध रहकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement