पाठामारी(किशनगंज) : पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराये जाने को लेकर प्रशासन ने अपना कमर कसते हुए अब तक प्रखंड के कुल 667 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई कार्रवाई की गयी है. सर्किल इंस्पेक्टर ललन पांडे ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस प्रशासन हर हाल में चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने को लेकर कटिबद्ध है.
चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो उसे लेकर स्थानीय थाना पुलिस द्वारा चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. जिसमें ठाकुरगंज थाना अंतर्गत 165, पाठामारी 40, सुखानी 65, कुर्लीकोट 151, गलगलिया 103, पौआखली 89 एवं जियापोखर थाना अंतर्गत कुल 52 लोगों के विरुद्ध अब तक कार्रवाई की जा चुकी है.