सुलतानगंज : सुलतानगंज में नहीं रूकने वाली ट्रेनों के ठहराव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को ज्ञापन सौंप ठहराव की मांग की .विक्रमशिला ट्रेन से दिल्ली जाने के दौरान सुलतानगंज स्टेशन पर सांसद पहुंचे थे. भाजपा कार्यकर्ता अरुण कुमार चौधरी, निरंजन कुमार, संजय कुमार चौधरी, कपिलकांत, अशोक कुमार चौधरी, विजय निराला, उत्तम कुमार आदि ने सांसद को सुलतानगंज रेलवे स्टेशन स्थित लंबित योजना को चालू करने का प्रयास को लेकर विचार-विमर्श किया.
सुलतानगंज-देवघर वाया अमरपुर-कटोरिया लंबित रेल परियोजना, सुलतानगंज-देवघर वाया तारापुर होते हुए देवघर रेललाइन परियोजना को चालू करने की मांग की. श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा व सुलतानगंज में नहीं रूकने वाली पांच जोड़ी ट्रेन की ठहराव की मांग प्रमुखता से की है. सांसद ने मांग पर हर संभव रेल मंत्री से पहल करने का भरोसा दिलाया.