झंझारपुर : भैरव स्थान थाना को सूचना दिये बिना छापेमारी करना चेन्नई पुलिस को महंगा पड़ा. स्थानीय ग्रामीणों ने चेन्नई पुलिस को डकैत समझ कर बंधक बना लिया. वहीं आरोपी दोनों युवक चेन्नई पुलिस की गिरफ्त से भागने में सफल रहे.
भैरवस्थान थाना क्षेत्र के लोहना पाठशाला में देर रात सादे लिबास में पहुंची चेन्नई पुलिस की टीम को स्थानीय ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. करीब तीन घंटे के बाद पहुंची थाना पुलिस व एसपी के हस्तक्षेप पर चेन्नई पुलिस को बंधक से छुड़ाया जा सका. लोगों का कहना था कि भैरवस्थान थाना पुलिस को बिना सूचना दिये चेन्नई पुलिस ने उस गांव में छापेमारी करने लगी.साथ आरोपी दोनों युवक के साथ मारपीट भी पुलिस द्वारा किया जा रहा था.
घर की तलाशी भी पुलिस द्वारा ली जा रही थी. बक्सा ट्रंक आदि को भी तोड़कर खंगाला जा रहा था. मौका देखकर दोनो युवक व घरवाले डकैत डकैत चिल्लाने लगे . जिस पर ग्रामीणों ने मिलकर चेन्नई से पहुंची पुलिस टीम को घेरकर बंधक बना लिया. जानकारी गांव में आग की तरह फैल गयी. लोगों ने चेन्नई पुलिस को बंधक बना कर पुलिस को इसकी सूचना दी. लेकिन भैरवस्थान थाना पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी.
थानाध्यक्ष अनिल कुमार झंझारपुर डीएसपी के पास किसी अन्य कांड का सुझाव ले रहे थे. जानकारी पर भैरवस्थान थाना ने एसपी से निर्देश मांगा, जिस पर एसपी तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही झंझारपुर, पंडौल थानाध्यक्ष को भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचने का निर्देश दिया.