नाला : प्रखंड कार्यालय कक्ष में डीडीसी मिथलेश कुमार ने बीपीओ तथा सभी रोजगार सेवकों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. विशेषकर डोभा निर्माण, समतलीकरण, तालाब आदि कार्यों की प्रगति समीक्षा की. पेंडिंग मास्टर रोल के भुगतान के लिए एमआइएस कराने का निर्देश दिया. पंचायतों में प्रतिदिन दो सौ मजदूर से काम कराने की बात कही. प्रत्येक गांव में स्कीम चलना चाहिये. डोभा निर्माण आदि कार्य 15 जून तक पूर्ण कर लेना है.
उसकी स्वीकृति प्रखंडस्तर पर होगी. पूरे जिले में 5357 डोभा निर्माण का लक्ष्य है. मनरेगा मजदूरों को बैंक में खाता खोलवाने का निर्देश दिया ताकि भुगतान में विलंब न हो. बैठक में बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, तापस मंडल, विवेकानंद यादव आदि मौजूद थे.