बक्सर : नौवीं की जांच परीक्षा सरकारी घोषणा के बाद जिला प्रशासन द्वारा जांच परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. दो मई से जिले में नौवीं कक्षा की परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. रजिस्ट्रेशन का काम 16 मई तक होगा. जिले में 9वीं कक्षा में कुल 33 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन जिले में शुरू हो चुका है. छात्रों की परीक्षा सात जून से संचालित होगी,
जिसके लिए जिले में 33 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा केंद्रों के अनुमोदन के लिए जिलाधिकारी को भेज दिया गया है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक ओंकारनाथ सिंह ने कहा कि नौवीं की परीक्षा नौ जून से जिले में संचालित होगी, जिसमें 33 हजार परीक्षार्थी 33 परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे. पहली बार नवम की होनेवाली जांच परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने की प्रक्रिया जारी है, जिससे जिले में स्वच्छ शैक्षणिक कार्य का माहौल तैयार हो सके.