19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड के बाद अब जम्मू और शिमला के जंगलों में भी आग का कहर

नयी दिल्ली : उत्तराखंड में आग पर नियंत्रण की कोशिश अभी भी जारी है इस बीच खबर है कि जम्मू और शिमला के भी जंगलों में आग लग गयी है. शुरुआती खबरों के अनुसार इस आग में अबतक जंगल का एक बड़ा इलाका जलकर राख हो गया. इस आग की वजह से भारी नुकसान की […]

नयी दिल्ली : उत्तराखंड में आग पर नियंत्रण की कोशिश अभी भी जारी है इस बीच खबर है कि जम्मू और शिमला के भी जंगलों में आग लग गयी है. शुरुआती खबरों के अनुसार इस आग में अबतक जंगल का एक बड़ा इलाका जलकर राख हो गया. इस आग की वजह से भारी नुकसान की खबर है सोलन के पास UNESCO जिस रेलवे ट्रेक को धरोहर घोषित किया था. इस आग से उसे भी भारी नुकसान पहुंचा है.

आग के कारण इस रास्ते पर ट्रेन का परिचालन भी ठप है. इन जगहों पर अभी भी आग बुझाने की कोशिश जारी है. हिमालचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि आग को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. गर्मियों में ऐसा होता है. आग पर समय रहते नियंत्रण कर लिया जायेगा. दूसरी तरफ उत्तराखंड में लगी आग का मुद्दा लोकसभा में भी उठाया गया. इस सवाल पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘उत्तराखंड में जंगलों में आग लगने की घटना सामने आने के बाद जो भी हो सका है, त्वरित कार्रवाई की गयी है. स्थानीय प्रशासन और गृह मंत्रालय ने कार्रवाई की है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.’

इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि गंभीर पारिस्थितिकी आपदा उत्तराखंड में सामने आई है और इस प्रदेश में जहां कोई चुनी हुई सरकार अभी नहीं है, वहां पर जंगलों में गंभीर आग लगी है जो बडे क्षेत्र में फैल गयी है. यह हिमाचल प्रदेश की ओर भी बढ रही है. कार्बेट पार्क की ओर भी बढ गयी है और इससे राजाजी नेशनल पार्क पर भी खतरा है. जम्मू के रजौरी और हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी आग का कहर देखने को मिल रहा है. इन दो जगहों पर राज्य सरकार हालात पर नजर रखे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें