11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालू वित्त वर्ष में 7.4 प्रतिशत रहेगी भारत की वृद्धि दर : स्टैनचार्ट

नयी दिल्ली : बेहतर मानसून तथा वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने से उपभोक्ता व्यय में वृद्धि के कारण चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है. स्टैंडर्ड चार्टर्ड की रिपोर्ट में यह कहा गया है. वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी ने कहा कि वृद्धि में सुधार उपभोग खासकर […]

नयी दिल्ली : बेहतर मानसून तथा वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने से उपभोक्ता व्यय में वृद्धि के कारण चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है. स्टैंडर्ड चार्टर्ड की रिपोर्ट में यह कहा गया है. वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी ने कहा कि वृद्धि में सुधार उपभोग खासकर ग्रामीण मांग में वृद्धि पर निर्भर है क्योंकि वैश्विक स्तर पर चिंता के बीच निवेश आधारित पुनरुद्धार की गति धीमी रह सकती है. स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने एक शोध रिपोर्ट में कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि वित्त वर्ष 2016-17 में वृद्धि को गति देने वाले कारक के रूप में निवेश का स्थान उपभोग लेगा. हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में जीडीपी वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहेगी.’

वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी के अनुसार बेहतर मानसून के कारण ग्रामीण उपभोग में पुनरुद्धार से खपत को सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के वेतन वृद्धि से गति मिलने की संभावना है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने तथा वन रैंक वन पेंशन के तहत रक्षा क्षेत्र में पेंशन बढने से शहरी खपत में आगे और वृद्धि की संभावना है.

स्टैंडर्ड चार्टर्ड को उम्मीद है कि 2013-14 के बाद से पहली बार चालू वित्त वर्ष में ग्रामीण मांग में तेजी आएगी क्योंकि अच्छी बारिश से कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 2016-17 में 4-5 प्रतिशत होने की संभावना है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कमजोर वैश्विक वृद्धि से भारत के पुनरुद्धार की गति प्रभावित हो सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें