वाशिंगटन : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा यहां व्हाइट हाउस कॉरस्पॉन्डेंट्स डिनर में शामिल हुई और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा से भी मिली. प्रियंका ने दोनों से मिलने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा वे (ओबामा) बहुत मजाकिया और आकर्षक है.
33 वर्षीया ‘क्वांटिको’ स्टार इस समय अमेरिका हॉलीवुड फिल्म ‘बेवाच’ की शूटिंग कर रही हैं. कल शाम आयोजित रात्रिभोज में प्रियंका काले रंग की गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. प्रियंका ने ओबामा दंपति के साथ अपनी मुलाकात के बारे में ट्विटर पर लिखा.
उन्होंने इस मुलाकात की एक तस्वीर डालते हुए लिखा, ‘बेहद मजाकिया और आकर्षक बराक ओबामा और खूबसूरत अमेरिकी प्रथम महिला के साथ मुलाकात शानदार थी. आपका शुक्रिया.’ वाशिंगटन में हुए इस आयोजन में पत्रकारों, सेलिब्रिटी, नेताओं सहित कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं.
Lovely to meet the very funny and charming @barackobama and the beautiful @flotus . Thank you… https://t.co/64hQ2Q5OfM
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 1, 2016
2016 व्हाइट हाउस कॉरस्पॉन्डेंट्स डिनर की मेजबानी प्रसिद्ध हास्य कलाकार लैरी विलमोर ने की. यह राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल का अंतिम व्हाइट हाउस कॉरस्पॉन्डेंट्स डिनर है.