20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतर्क रहा चुनाव आयोग

कोलकाता : पांचवें चरण के मतदान के दौरान चुनाव आयोग की ओर से कानून व्यवस्था की स्थिति बरकरार रखने के लिए पूर्ण सतर्कता बरती गयी. जहां से भी शिकायतें मिलीं, वहां तुरंत संबंधित अधिकारी पहुंचे और मामले का निबटारा किया. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोनारपुर […]

कोलकाता : पांचवें चरण के मतदान के दौरान चुनाव आयोग की ओर से कानून व्यवस्था की स्थिति बरकरार रखने के लिए पूर्ण सतर्कता बरती गयी. जहां से भी शिकायतें मिलीं, वहां तुरंत संबंधित अधिकारी पहुंचे और मामले का निबटारा किया. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सोनारपुर में माकपा एजेंटों को धमकाये जाने की खबर मिली. घटना रत्ना प्राथमिक विद्यालय की है. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी गयी है. मामले की जांच की जा रही है. इधर भांगड़ में बूथ नंबर 137 में माकपा एजेंट को पीटे जाने की सूचना मिली. तुरंत मौके पर सेक्टर अधिकारी पहुंचे और पाया कि सभी एजेंट बूथ में मौजूद हैं. आरामबाग के कोदुई हाइ स्कूल में माकपा एजेंट को बाधा पहुंचाने की सूचना मिली. सेक्टर ऑफिसर ने पहुंच कर उक्त एजेंट को बूथ में प्रवेश कराया. क्विक रिस्पॉन्स टीम भी मौके पर पहुंची थी. खानाकुल में करीब 50 महिला मतदाताओं को मतदान केंद्र जाने से रोकने की खबर मिली. तुरंत क्विक रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची और उनकी मौजूदगी में उन सभी महिला मतदाताओं ने वोट डाले. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
मिलीं तीन हजार शिकायतें
राज्य विधानसभा चुनाव के तहत पांचवें चरण के मतदान के दौरान चुनाव आयोग को कुल 2970 शिकायतें मिलीं. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इनमें से 2846 शिकायतों का निबटारा कर दिया गया. अभी भी 124 शिकायतें लंबित हैं जिनका निबटारा नहीं हुआ.
श्री गुप्ता ने यह भी बताया कि पांचवें चरण के मतदान के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड ने 94.96 लाख रुपये जब्त किये जबकि 8.18 लाख लीटर शराब जब्त की गयी. इस दौरान कुल 25 एफआइआर दर्ज किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें