19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरिष्ठ नागरिक के नाम पर फर्जी बुकिंग की, तो माने जायेंगे बेटिकट

पटना : वरिष्ठ नागरिक कोटे पर अवैध बुकिंग करा कर ट्रेन में सफर करने वाले यात्री पकड़े जाने पर बेटिकट माने जायेंगे. उनसे सफर का पूरा किराया वसूले जाने के साथ ही जुर्माना भी लगाया जायेगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड की मिली चिट्ठी के आधार पर पूर्व मध्य रेल ने कार्रवाई शुरू कर दी […]

पटना : वरिष्ठ नागरिक कोटे पर अवैध बुकिंग करा कर ट्रेन में सफर करने वाले यात्री पकड़े जाने पर बेटिकट माने जायेंगे. उनसे सफर का पूरा किराया वसूले जाने के साथ ही जुर्माना भी लगाया जायेगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड की मिली चिट्ठी के आधार पर पूर्व मध्य रेल ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ नागरिक कोटे में टिकट बुक कराते समय पहचान पत्र की मांग नहीं की जा सकती. इसका फायदा उठाने के लिए कई लोग ऐसे ही बुकिंग करा कर सफर करते थे. सफर के दौरान पकड़े जाने पर किराये के अंतर का भुगतान कर छूट जाते थे. इसके चलते कई वरिष्ठ नागरिक कोटे से वंचित रह जाते थे.
इसको देखते हुए रेलवे बोर्ड ने प्रावधान किया है कि अंतर किराया की बजाय उनको बेटिकट मानते हुए पूरा किराया वसूला जाय तथा अतिरिक्त दंड भी लगाया जाये. गौरतलब है कि 60 वर्ष या उससे ऊपर के पुरुष वरिष्ठ नागरिकों तथा 58 साल या उससे ऊपर की महिला वरिष्ठ नागरिकों को सभी श्रेणियों में क्रमश: 40 व 50 फीसदी की रियायत दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें