22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाली व दुल्हिनबाजार में कल डाले जायेंगे वोट

पटना : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सोमवार को होगा. इस चरण में पटना के दो प्रखंडों पालीगंज व दुल्हिनबाजार में वोट डाले जायेंगे. वोटिंग सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगी. दोनों प्रखंडों के 558 बूथों पर करीब दो लाख मतदाता वोट करेंगे. दुल्हिनबाजार में 1108 , जबकि पालीगंज में […]

पटना : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सोमवार को होगा. इस चरण में पटना के दो प्रखंडों पालीगंज व दुल्हिनबाजार में वोट डाले जायेंगे. वोटिंग सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगी. दोनों प्रखंडों के 558 बूथों पर करीब दो लाख मतदाता वोट करेंगे. दुल्हिनबाजार में 1108 , जबकि पालीगंज में 2178 उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए अपने भाग्य आजमा रहे हैं.

चुनाव के दौरान एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ व सीओ के अलावा जिला स्तरीय अधिकारियों की पूरी टीम चुनावी क्षेत्र में रहेगी. हर पंचायत पर एक-एक पुलिस अफसर और एक मजिस्ट्रेट की टीम नजर रखेगी. हर बूथ पर मोटरसाइिकल पार्टी को भी ड्यूटी के लिए लगाया गया है. डीएम ने गरमी को देखते हुए हर बूथ पर शेड्स और पानी की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है. मतदानकर्मियों को कहा गया है कि वे जल्द -से -जल्द चुनावी प्रक्रिया संपन्न करायेंगे. इसके साथ ही दोनों प्रखंडों में कुछ महिला स्पेशल बूथ बनाये गये हैं, जिस पर महिला कर्मचारी ही नियुक्त रहेंगी. दोनों प्रखंडों में करीब 2900 मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी दी गयी है.

सभी मतदानकर्मी आज अपने बूथों पर योगदान दे देंगे. हर बूथ पर चार से लेकर दस पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. जिला प्रशासन ने हरेक पंचायत पर एक मजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की है ताकि एक -एक बूथ पर नजर रखी जा सके. प्रत्येक बूथ पर मतदान दल के अलावा पुलिस पार्टी होगी.

जिनकी प्रतिनियुक्ति मानकों से ज्यादा की गयी है. सभी बूथ संवेदनशील घोषित किये गये हैं , जिस पर हर स्तर से नजर रहेगी.

वोटर कार्ड नहीं हो, तो वैकल्पिक पहचानपत्रों का करें इस्तेमाल

यदि आपके पास मतदाता पहचानपत्र नहीं हो तो पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कार्यरत कर्मियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचानपत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज व निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो मतदाता परची के आधार पर वोट कर सकेंगे.

पटना : तीसरे चरण में 62 प्रखंडों में मुखिया, पंच, सरपंच, जिला परिषद सदस्य और वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम गया. 62 प्रखंडों में दो मई को एक साथ छह पदों के लिए वोट डाले जायेंगे, जिन प्रखंडों में तीसरे चरण के लिए वोट डाले जायेंगे , उनमें राजपुर, करगहर, गड़हनी, चरपोखरी, नूरसराय, थरथरी, पालीगंज, दुल्हिनबाजार, रामपुर, कुदरा, बोधगया, मोहड़ा, नीमचक बथानी, कोवाकोल, रोह, ओबरा, इमामगंज, करपी, बनियापुर,जलालपुर, गुठनी, मैरवा, नौतन, हथुआ, फुलवरिया, पारू, राजापाकर, महनार, ढाका, घोड़ासहन,पिपराही, मधुबनी, नरकटियागंज, रून्नी सैदपुर, तरियानी, रंगड़ा चौक, इस्माइलपुर, गोपालपुर, कटोरिया, विस्फी, रहिका, शिवाजीनगर,सिंघिया, बहादुरपुर, हनुमाान नगर, सौर बाजार, उदाकिशुनगंज, निर्मली, मरौना, अमौरर, भरगामा, टेढागाछी, बारसोई, संग्रामपुर, झाझा, मटिहानी, छौड़ाही, मानसी, चौथम, सूर्यगढा और घाटकुटुंबा के नाम हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें