15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में हटा अतिक्रमण, एक बार फिर भुना लेंगे खर्च का पैसा

बेतिया : शहर में सड़क किनारे की पटरियों से एक बार फिर अतिक्रमण हटा नगर परिषद पैसा भुना लेगी. ये बातें इसलिए चर्चा में है कि क्योंकि साल भीतर इन पटरियों पर एक-दो नहीं बल्कि तीन दफा अतिक्रमण हटवाये गये हैं. हर बार अतिक्रमण हटाओ अभियान में खर्च के नाम नगर परिषद पैसा भुगतान करा […]

बेतिया : शहर में सड़क किनारे की पटरियों से एक बार फिर अतिक्रमण हटा नगर परिषद पैसा भुना लेगी. ये बातें इसलिए चर्चा में है कि क्योंकि साल भीतर इन पटरियों पर एक-दो नहीं बल्कि तीन दफा अतिक्रमण हटवाये गये हैं. हर बार अतिक्रमण हटाओ अभियान में खर्च के नाम नगर परिषद पैसा भुगतान करा लेती है और कार्य ढ़ाक के तीन पात जैसे हैं.

नतीजा यह अतिक्रमण हटाओ अभियान कभी कारगर साबित नहीं हुई है, यदि होती तो तीन-तीन बार उसी पटरियों पर अतिक्रमण हटवाने की नौबत ही नहीं आती. बहरहाल, शुक्रवार को एक बार फिर एसडीएम के निर्देश पर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह अभियान मीना बाजार, सोआ बाबू चौक, सिविल कोर्ट, समाहरणालय चौक समेत नगर की मुख्य सड़कों पर चली. इस मौके पर सिटी मैनेजर मुजीबुल हसन समेत नप कर्मी व पुलिस मौजूद रही.

चली जेसीबी, चौड़े दिखे मार्ग :

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अवैध कब्जो को जेसीबी से हटाया गया. जबकि ज्यादातर लोगों ने खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लिया. इस दौरान कुछ पक्के निर्माण भी ढ़हाये गये.

फिर कब्जे का चलेगा खेल

भले ही अभी अतिक्रमण हटवाकर अनुमंडल प्रशासन व नगर परिषद अपनी उपलब्धियों में एक और बिंदु दर्ज कर लें, लेकिन हफ्ते भर बाद यहां

फिर से कब्जे का खेल शुरू हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें