ऐसा नहीं करने वाले टेबुलेटर का विवि भुगतान पर रोक लगा देगा.
Advertisement
अब रिजल्ट पेंडिंग का कारण बतायेंगे टेबुलेटर
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का कमान संभालने के बाद शुक्रवार को नये प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ सतीश कुमार राय ने छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट के सुधार को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है. कहा कि रिजल्ट प्रकाशन से पूर्व कम से कम छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो. इसको लेकर अब काम किया […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का कमान संभालने के बाद शुक्रवार को नये प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ सतीश कुमार राय ने छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट के सुधार को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है. कहा कि रिजल्ट प्रकाशन से पूर्व कम से कम छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो.
इसको लेकर अब काम किया जायेगा. स्नातक हो या पीजी परीक्षा. कोई भी रिजल्ट प्रकाशित करने से पूर्व पेंडिंग रिजल्ट के बिंदु पर काम किया जायेगा. अगर छात्रों का रिजल्ट किसी कारण से पेंडिंग रह जाता है, तो इसका कारण टेबुलेटर को अवश्य बताना होगा. उन्हें इसकी लिखित जानकारी विवि को देना होगा.
बता दें कि पिछले आधा दर्जन से अधिक परीक्षाओं का रिजल्ट प्रकाशित हुआ है. इसमें अधिकांश छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया है. इससे छात्रों को काफी परेशानी होती है. छात्र जब रिजल्ट क्लियर कराने विवि पहुंचते हैं, तब उन्हें कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है. इसको लेकर कई बार हंगामा भी विवि में हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement