20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल मैचों में लाखों का सट्टा लगा रहे साइबर ठग

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा समेत आसपास के कई गांवों में साइबर ठग अब रातों-रात बेहिसाब कमाई के लिए आइपीएल मैच में सट्टेबाजी का नया तरीका अपनाया है. आइपीएल मैच का टॉस होते ही प्रतिदिन ऑनलाइन पांच से सात लाख रुपये का सट्टा इस इलाके से लगाया जा रहा है. एक-एक युवक पांच से […]

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा समेत आसपास के कई गांवों में साइबर ठग अब रातों-रात बेहिसाब कमाई के लिए आइपीएल मैच में सट्टेबाजी का नया तरीका अपनाया है. आइपीएल मैच का टॉस होते ही प्रतिदिन ऑनलाइन पांच से सात लाख रुपये का सट्टा इस इलाके से लगाया जा रहा है.

एक-एक युवक पांच से 30 हजार रुपये तक सट्टा लगा रहा है. इस सट्टेबाजी के खेल में कोई बाजी मार रहा है तो कोई बर्बाद भी हो रहा है. अनुमान के अनुसार, नौ अप्रैल से शुरू हुए आइपीएल मैचों में अब तक 60 लाख रुपये तक सट्टा लगा चुका है. बताया जाता है कि सर्वाधिक सट्टा आइपीएल के चार प्रमुख टीमों पर लग रहा है. इसमें गुजरात लॉयन्स, मुंबई इंडियन्स, केकेआर व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम शामिल है. इन चार टीमों पर रोजाना दावं लगाया जा रहा है.

टीनएजर्स भी सट्टेबाजी में
बताया जाता है कि साइबर क्राइम में लिप्त रहने वाले अधिकांश टीनएजर्स भी आइपीएल के सट्टेबाजी में लिप्त हैं. मैचे शुरू होते ही थ्री जी सुविधा वाली महंगे मोबाइल से सट्टेबाजी का खेल शुरू हो जाता है. कई जगह तो टोली बनाकर सट्टेबाजी चलता है. सट्टेबाजों की नजर मैच के एक-एक बॉल पर टिकी रहती है.
ऐसे लगता है सट्टा
आइपीएल मैच में देश के प्रमुख शहरों में बैठे सटोरियों से घोरमारा के सट्टेबाजों का कनेक्शन हो गया है. जैसे ही आइपीएल मैच का टॉस होता है, उसी दौरान दोनों टीमों पर रेट फिक्स हो जाता है. उसके बाद सट्टेबाज ऑनलाइन अपना-अपना सट्टा लगा देते हैं. इसमें अधिकांश फरजी पते का बैंक खाता व एटीएम का प्रयोग किया जाता है. मैच का रिजल्ट होते ही सट्टेबाज के खाते में पैसे भेज दिये जाते हैं. ऑनलाइन सट्टा अधिकांश इंदौर, मुंबई, दिल्ली व कोलकाता से लगाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें