बैरगनिया(सीतामढ़ी) : नगर पंचायत के वार्ड संख्या-13 स्थित जगजीवन नगर मुहल्ले में बरात आये नशे में धुत युवकों ने चाकू गोद कर उपेंद्र राम नामक डेकोरेटर को बुरी तरह घायल कर दिया.
हैवानियत की सीमा पार करते हुए युवकों ने खून से लथपथ उपेंद्र के शरीर पर तब तक नृत्य करते रहे, जब तक उपेंद्र की जान नहीं चली गयी. उसे बचाने के लिए लड़की पक्ष से आये लोगों को युवकों ने धक्का मार कर भगा दिया. सूचना मिलने पर पुलिस के पहुंचने से पहले उपेंद्र की मौत हो चुकी थी. हालांकि, उसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.