14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से आठ धावा दल करेंगे पेट्रोल पंपों की जांच

पटना : पटना जिले के पेट्रोल पंपों पर शनिवार से मूलभूत सुविधाओं की जांच शुरू हो रही है. जिले के 163 पेट्रोल पंपों की जांच आठ प्रशासनिक धावा दल करेंगे. हरेक धावा दल में दो-दो मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गयी है. इस टीम के साथ वीडियोग्राफर भी रहेंगे जो हर गतिविधि को कैमरे में कैद […]

पटना : पटना जिले के पेट्रोल पंपों पर शनिवार से मूलभूत सुविधाओं की जांच शुरू हो रही है. जिले के 163 पेट्रोल पंपों की जांच आठ प्रशासनिक धावा दल करेंगे. हरेक धावा दल में दो-दो मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गयी है. इस टीम के साथ वीडियोग्राफर भी रहेंगे जो हर गतिविधि को कैमरे में कैद करेंगे. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सभी धावा दलों को 30 अप्रैल से जांच करने के निर्देश जारी किया है. दो दिनों के अंदर प्रत्येक धावा दल को अपनी जांच रिपोर्ट सबमिट करने के लिए भी कहा गया है. डीएम ने बताया कि इसके पहले 22 अप्रैल को सभी पेट्रोल पंप मालिकों को यह सूचना दे दी गयी थी कि वे बुनियादी सुविधा हर हाल में मुहैया करा दें.
यदि धावा दल की रिपोर्ट में पेट्राेल पंप पर मानकों के अनुसार व्यवस्था नहीं मिली तो उन पंप मालिकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही पंपों के लाइसेंस भी रद्द किये जा सकते हैं. मालूम हो कि पेट्रोल पंप लाइसेंस अधिनियम के तहत पंप परिसर में शौचालय, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा किट की उपलब्धता अनिवार्य रूप से करनी होती है.
प्रशासन को लोगों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों के लिए शौचालय, पेयजल तथा प्राथमिक चिकित्सा किट जैसी मूलभूत सुविधा नहीं दी जा रही है. इस कारण से ग्राहकों को विशेष कर महिलाओं एवं बच्चों को काफी असुविधा हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें