पटना : पाटलिपुत्र अशोका होटल में शराब का मजा लेने के दौरान पकड़े गये ओड़िसा के विराट व अजय व पटना के निखिल कुमार को उत्पाद विभाग की टीम ने जेल भेज दिया. उन लोगों ने पकड़े जाने के बाद टीम के समक्ष खुलासा किया है कि लोकल एजेंट के माध्यम से शराब की महंगी बोतलें मंगवायी गयी थी. इसके लिए प्रति शराब की बोतल की निर्धारित कीमत से एक हजार ज्यादा दिया था.
पुलिस ने उन तीनों के मोबाइल नंबर को जब्त कर लिया है और उसमें मिले मोबाइल नंबर के आधार पर शराब बेचने वाले को पकड़ने में उत्पाद विभाग लगी है. टीम को बेचने वाले का नाम-पता भी मिल गया है, लेकिन फिलहाल उसके नामों का खुलासा नहीं किया है. उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि शराब पीने वाले गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है.