14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुवर्णरेखा परियोजना: 38 साल बाद भी अधूरी,नाकाफी साबित हो रहीं कोशिशें 4000 करोड़ खर्च, नतीजा शून्य

जमशेदपुर: झारखंड, प. बंगाल व ओडिशा को सालोंभर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने वाली बहुप्रतिक्षित सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना 38 साल बाद भी अधूरी है. परियोजना पर अब तक 4000 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. सरकार ने परियोजना को 2018-19 में पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इसे लेकर पहल भी की गयी है, […]

जमशेदपुर: झारखंड, प. बंगाल व ओडिशा को सालोंभर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने वाली बहुप्रतिक्षित सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना 38 साल बाद भी अधूरी है. परियोजना पर अब तक 4000 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. सरकार ने परियोजना को 2018-19 में पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इसे लेकर पहल भी की गयी है, लेकिन चीफ इंजीनियर से लेकर कनीय अभियंता तक के पद रिक्त पड़े हुए है. एक पदाधिकारी से दो-दो स्थानों पर काम लिया जा रहा है. इससे खासकर एक साथ दो जगहों पर चल रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करने उसका मॉनिटरिंग करने में तकनीकी रूप से दिक्कत हो रही है.
विभागीय अाकड़ें देखें, तो पता चलता है कि सुवर्णरेखा के कैनाल में अब तक रवि या खरीफ फसल के समय केवल ट्रायल में ही कुछ साल पानी छोड़ा गया. यह नियमित नहीं हो सका. यही हाल चांडिल डैम का है.

वाटर लेवल टॉप तक नहीं पहुंच पाने के कारण डैम का पूरा लाभ नहीं मिल सका. विभाग स्थानीय लोगों का विरोध बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा. जबकि डैम के लिए लोगों को जमीन का मुआवजा, नौकरी, घर, स्कूल, शौचालय, चापाकल, सामुदायिक भवन मंदिर आदि बनाकर दिये गये. चांडिल डैम से पिछले तीन सालों से एक मेगावाट भी बिजली पैद नहीं हो सकी है.

इंजीनियरों की कमी, वर्ष 2018 में पूरा होने में संशय
1. चीफ इंजीनियर : चांडिल काॅम्प्लेक्स में मूल पोस्टिंग अौर ईंचा गालूडीह जोन का अतिरिक्त प्रभार. 2. अधीक्षण अभियंता : गालूडीह सर्किल में मूल पोस्टिंग अौर चांडिल सर्किल का अतिरक्त प्रभार. डिजाइन सेक्शन में मूल पोस्टिंग अौर मुख्य अभियंता के तकनीकी सचिव का अतिरिक्त प्रभार.3. कार्यपालक अभियंता : लघु वितरण प्रमंडल 12 में मूल पोस्टिंग अौर लघु वितरणी प्रमंडल 3 का अतिरिक्त प्रभार. सिंचाई प्रमंडल गालूडीह में मूल पोस्टिंग अौर लघु वितरण प्रमंडल 10 का अतिरिक्त प्रभार. 4. सहायक अभियंता : घाटशिला डिवीजन में मूल पोस्टिंग अौर घाटशिला बराज का अतिरिक्त प्रभार. लघु वितरणी प्रमंडल 2 में मूल पोस्टिंग अौर लघु वितरणी प्रमंडल 10 का अतिरिक्त प्रभार. 5. कनीय अभियंता : ईंचा गालूडीह अौर चांडिल में दर्जनों कनीय अभियंता से डबल प्रभार में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें