मुंबई : भारत ने विजय माल्या का पासपोर्ट निरस्त किए जाने और उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट का हवाला देते हुए ब्रिटेन से उन्हें भारत वापस भेजने का गुरुवार को अनुरोध किया है. माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस पर 9400 करोड़ रुपए से अधिक के बैंक ऋण अदायगी में चूक का आरोप है.विदेश मंत्रालय द्वारा माल्या का पासपोर्ट निरस्त करने के चार दिन बाद, मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा, ‘‘मंत्रालय ने दिल्ली में ब्रिटेन के उच्चायोग को पत्र लिखकर विजय माल्या को वापस भेजने का आग्रह किया है ताकि धन शोधन निषेध अधिनियम 2002 के तहत उनके खिलाफ जारी जांच में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित हो.’ उन्होंने कहा कि ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग भी ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय से इस संबंध में बात करेगा.
वहीं दूसरी ओर किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देने वाले बैंक 30 अप्रैल को किंगफिशर लोगो तथा एक समय लोकप्रिय रहे ‘फ्लाई द गुड टाइम्स’ टैगलाइन समेत एयरलाइन के ट्रेडमार्क की नीलामी करेंगे. हालांकि इससे पहले बैंक विजय माल्या का बंद पडी विमानन कंपनी का मुख्यालय किंगफिशर हाउस बेचने में विफल रहे थे. फ्लाइंग मॉडल्स, फ्लाई दर गूड टाइम्स, फनलाइन, फ्लाई किंगफिशर, फ्लाइंग बर्ड समेत ट्रेडमर्क के लिये आरक्षित मूल्य 366 करोड रुपये रखा गया है.
एयरलाइंस ने कर्ज देते समय ट्रेडमाको’ को गिरवी रखा था. बैंकों की तरफ से आनलाइन नीलामी एसबीआई कैप ट्रस्टी कंपनी कर रही है जो एसबीआई कैप्स की अनुषंगी है. विशेषज्ञों के अनुसार इस नीलामी को लेकर बोलदाताओं के बीच बहुत ज्यादा रुचि की संभावना कम ही है क्योंकि ब्रांड का मूल्य नीचे आया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले बैंकों ने घरेलू हवाईअड्डे के समीप विले पारले में स्थित ‘किंगफिशर हाउस’ की नीलामी का असफल प्रयास किया था। इसके लिये आरक्षित मूल्य 150 करोड रुपये रखा गया था. आरक्षित मूल्य अधिक होने के कारण कोई भी बोलीदाता आगे नहीं आये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.