19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपूर्ति सही लेकिन लोकल फॉल्ट तो है ही

बिजली संकट. कटौती व लो वोल्टेज से शहर बेहाल काम नहीं आया मेंटेनेंस, दिन भर अलग-अलग इलाकों में लोकल फॉल्ट बिजली संकट से लोग बेहाल रहे. इलाके में कटौती के साथ ही कभी लो, तो कभी हाइ वोल्टेज लोगों की परेशानी का कारण बना रहा. पूरे दिन अलग-अलग इलाके में लोकल फॉल्ट होता रहा. लगातार […]

बिजली संकट. कटौती व लो वोल्टेज से शहर बेहाल

काम नहीं आया मेंटेनेंस, दिन भर अलग-अलग इलाकों में लोकल फॉल्ट
बिजली संकट से लोग बेहाल रहे. इलाके में कटौती के साथ ही कभी लो, तो कभी हाइ वोल्टेज लोगों की परेशानी का कारण बना रहा. पूरे दिन अलग-अलग इलाके में लोकल फॉल्ट होता रहा. लगातार दो साल से चल रहे मेंटेनेंस काम नहीं आया.
भागलपुर : केंद्रीय प्रक्षेत्र से सूबे को मिलने वाली बिजली की कमी दूर होने के साथ गुुरुवार को भागलपुर का आवंटन 80 मेगावाट तक हुआ. बावजूद शहर में निर्बाध आपूर्ति नहीं हाे सकी. बिजली संकट गहराया रहा. बिजली संकट से लोग बेहाल रहे. इलाके में कटौती के साथ ही कभी लो, तो कभी हाइ वोल्टेज लोगों की परेशानी का कारण बना रहा.
पूरे दिन अलग-अलग इलाके में लोकल फॉल्ट होता रहा. लगातार दो साल से चल रहे मेंटेनेंस काम नहीं आया. मशाकचक में तार टूट कर गिरने से आसपास इलाके की बिजली लगभग तीन घंटे गुल रही. सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र के कमजोर सिस्टम के कारण घंटाघर और भीखनुपर फीडर की बिजली हर पांच मिनट पर ट्रिप करती रही. स्थिति यह रही कि 80 मेगावाट आवंटन के बावजूद शहर में 50 मेगावाट से ज्यादा बिजली आपूर्ति संभव नहीं हो सकी.
लगातार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार गंभीर नहीं हुए. गरमी से पूर्व से ही फ्रेंचाइजी कंपनी ने फंड की कमी बता कर गरमी में बिजली गहराने की घोषणा कर दी थी. फिर भी जिला प्रशासन ने नोटिस नहीं लिया, जिसका खामियाजा शहर के उपभोक्ताआें को भुगतना पड़ रहा है. चिलचिलाती धूप और ऊमस भरी गरमी में लोग बेहाल हो रहे हैं. बिजली संकट पर लोग गोलबंद होने लगे हैं. फ्रेंचाइजी कंपनी के विरुद्ध लोगों का कभी भी गुस्सा भड़क सकता है.
पावर ट्रांसफॉर्मर गरम, दोपहर बाद लोगों ने झेली लंबी कटौती
पावर ट्रांसफॉर्मर गरमाने से दोपहर बाद लोगों ने लंबी कटौती झेली. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र का पावर ट्रांसफॉर्मर का तापमान 80 डिग्री पहुंच जाने से विक्रमशिला और मिरजानहाट फीडर की बिजली दोपहर एक से शाम चार बजे तक बंद कर दी. भीखनपुर और घंटाघर फीडर की बिजली दोपहर एकसे तीन बजे तक बंद रही. सेंट्रल जेल, बरारी और मायागंज विद्युत उपकेंद्र के फीडर की भी बिजली लगातार तीन घंटे बंद रही, जिससे लोगों में बिजली-पानी को लेकर त्राहिमाम मची रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें