17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल पाटलिपुत्रा अशोक से तीन टल्ली धराये

आदत से लाचार. शहर के होटलों में चोरी-छिपे तेजी से बढ़ रहा है शराबखोरी का धंधा, छापेमारी तेज तीन दिन पहले होटल पनास से शराब पीते सात बड़े व्यापारी पकड़े गये थे. इसके बावजूद शहर के होटलों में चोरी-छिपे शराबखोरी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को भी होटल पाटलिपुत्रा अशोक […]

आदत से लाचार. शहर के होटलों में चोरी-छिपे तेजी से बढ़ रहा है शराबखोरी का धंधा, छापेमारी तेज
तीन दिन पहले होटल पनास से शराब पीते सात बड़े व्यापारी पकड़े गये थे. इसके बावजूद शहर के होटलों में चोरी-छिपे शराबखोरी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को भी होटल पाटलिपुत्रा अशोक से तीन लोगों को पकड़ा गया.
पटना : पनास होटल में छापेमारी के तीन दिन बाद अब होटल पाटलिपुत्रा अशोक से तीन लोग नशे की हालत में पकड़े गये हैं. होटल से मिली सूचना पर जिला उत्पाद विभाग ने होटल के कमरा नंबर 214 में गुरुवार की रात छापेमारी की. जब छापेमारी टीम पहुंची तो कमरे में तीन लोग मौजूद मिले जो पूरी तरह से नशे की हालत में थे. उनकी शराब खत्म हो चुकी थी. कमरे से एक ब्लैक लेवल की बड़ी खाली बोतल बरमाद की गयी. पकड़े लोगों को पुलिस को सौंप दिया गया है.
दरअसल पकड़े लोगों में पटना का रहने वाला निखिल तथा ओड़िशा का रहने वाला विराट और अजय शामिल हैं. तीनों अापस में मित्र हैं. विराट और अजय पटना आये थे. यह लोग शाम से ही होटल के कमरे में शराब पी रहे थे. इस दौरान किसी कर्मचारी को भनक लग गयी. शराब पीने की जानकारी होने पर होटल की तरफ से एक्साइज विभाग काे फोन किया गया. मौके पर पहुंची टीम ने कमरा खुलवाया. इस दौरान ग्लास और बोतल खाली हो चुके थे. तीनों नशे की हालत में थे. टीम ने शराब व अन्य सामान को जब्त किया और तीनों को पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया.
कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला : पुलिस ने उनका मेडिकल कराया है. वहीं एक्जसाइज विभाग के आवेदन पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. शुक्रवार को तीनों को जेल भेज दिया जायेगा. यहां बतां दें कि 26 अप्रैल को होटल पनास में छापेमारी हुई थी. यहां से बड़े व्यवसायिक घराने के सात व्यवसायी पकड़े गये थे. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें