रांची: देवघर जिले में फरजी जूनियर इंजीनियर बन कर राहुल कुमार यादव ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया़ पेयजल व स्वच्छता विभाग का इंजीनियर होने का दावा करनेवाले इस शख्स ने देवघर काॅलेज के प्राचार्य, वहां के खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रतिष्ठान और जिला जज समेत कई लोगों से ट्यूबवेल की स्वीकृति के नाम […]
रांची: देवघर जिले में फरजी जूनियर इंजीनियर बन कर राहुल कुमार यादव ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया़ पेयजल व स्वच्छता विभाग का इंजीनियर होने का दावा करनेवाले इस शख्स ने देवघर काॅलेज के प्राचार्य, वहां के खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रतिष्ठान और जिला जज समेत कई लोगों से ट्यूबवेल की स्वीकृति के नाम पर पैसे ले लिये़ पीएचइडी देवघर अंचल के अधीक्षण अभियंता रघुनंदन शर्मा ने इस बाबत गुरुवार को जिले के एसपी व डीसी से लिखित शिकायत की है.
लिखे गये पत्र में श्री शर्मा ने कहा है कि राहुल कुमार यादव नाम का कोई भी व्यक्ति विभाग में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत नहीं है. राहुल ने तीनों जगहों पर जाकर यह कहा है कि विभाग से बोरिंग की स्वीकृति मिली है. देवघर काॅलेज के प्राचार्य से उसने सामग्री खरीदने के नाम पर 50 हजार रुपये ले लिये.
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से भी पीएचइडी के देवघर अंचल में शिकायत की गयी है. जिला जज के यहां उक्त शख्स ने 19 अप्रैल को दो बार जाकर योजना की स्वीकृति व सामग्री खरीदने के नाम पर पैसे की मांग की़