घाठिया चाय बागान से बसें हटा लेने को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है. एनबीएसटीसी के चेयरमैन ने बताया कि भविष्य में उक्त 11 इलाकों के लिए भी बस परिसेवा चालू की जायेगी.एनबीएसटीसी चेयरमैन तथा जलपाईगुड़ी एवं अलीपुरद्वार जिलों के अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि कुछ ही दिन पहले ही चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए बसें उठवा ली हैं.
नागराकाटा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जोसेफ मुंडा ने कहा कि इस सरकार के काम करने का तरीका यही है. जहां बस की जरूरत है, वहां बस नहीं दी जाती और जहां कोई मतलब नहीं है, वहां बस चला दी जाती है. इसी कारण कुछ दिनों में बस को हटाना पड़ता है. दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को सरकारी बस परिसेवा के अभाव में काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
नागराकाटा ब्लॉक में एक दूर-दराज का इलाका बामनडांगा चाय बागान है. नागराकाटा से उसकी दूरी 20 किलोमीटर है. इसमें 12 किलोमीटर का रास्ता जंगल से गुजरता है. स्कूल-कॉलेज जाना हो या फिर कोई छोटा-मोटा काम सभी को नागराकाटा ही आना पड़ता है. यही हाल लालझमेला, अपर चेंगमारी, हिला, केरन, मेटली के नाकाटी, इंगू, माल ब्लॉक के निदाम, डालिमकोट और गुरजझोड़ा इलाकों का है. स्कूल-कॉलेज जाना हो या कोई प्रशासनिक काम-काज इन सभी इलाकों के लोगों का पूरा दिन आने-जाने में ही नष्ट हो जाता है. आर्थिक बोझ अलग से पड़ता है. लोगों को छोटी गाड़ियों से चलना पड़ता है जिसमें काफी किराया लगता है. इसीलिए इन इलाकों के लोग सरकारी बस परिसेवा की मांग कर रहे हैं.