परेशानी. गुरुवार को दिघवारा स्टेशन पर लिंक फेल रहने से यात्री रहे हलकान
Advertisement
एक को भी नहीं मिला तत्काल टिकट
परेशानी. गुरुवार को दिघवारा स्टेशन पर लिंक फेल रहने से यात्री रहे हलकान सोनपुर- छपरा रेलखंड के मध्य दिघवारा स्टेशन पर गुरुवार को लिंक फेल रहने के कारण सैकड़ों यात्री परेशान रहे. वहीं एक दिन पूर्व से ही नंबर लगा कर बैठे दर्जनों यात्रियों को भी तत्काल टिकट नहीं मिल सका. लिंक आने की उम्मीद […]
सोनपुर- छपरा रेलखंड के मध्य दिघवारा स्टेशन पर गुरुवार को लिंक फेल रहने के कारण सैकड़ों यात्री परेशान रहे. वहीं एक दिन पूर्व से ही नंबर लगा कर बैठे दर्जनों यात्रियों को भी तत्काल टिकट नहीं मिल सका. लिंक आने की उम्मीद के साथ यात्री घंटों आरक्षण काउंटर के पास जमे रहे, मगर काउंटर बंद होने तक लिंक नहीं आने से सैकड़ों यात्रियों को बैरंग लौटना पड़ा.
दिघवारा : लिंक फेल रहने के कारण गुरुवार को एक भी तत्काल टिकट काउंटर से नहीं कट सका. सुबह आठ बज कर पांच मिनट से लिंक फेल होने से 10 बजे के तत्काल काउंटर पर एसी व 11 बजे से इसी काउंटर पर स्लीपर का भी एक भी तत्काल टिकट नहीं कट सका.
एक दिन पूर्व रात्रि से ही
तत्काल टिकट के लिए नंबर में लगे यात्रियों को टिकट नहीं मिलने से निराशा हाथ लगी.वहीं रेलवे की परीक्षा के लिए विभिन्न जगहों तक जाने के लिए भी परीक्षार्थियों को तत्काल टिकट नहीं मिल सका.
पांच मिनट में कटे सिर्फ दो आरक्षित टिकट : स्टेशन पर आरक्षण का काउंटर सुबह आठ बजे खुला और आठ बज कर पांच मिनट में लिंक में खराबी आ गयी. इस समयावधि में आरक्षण के सिर्फ दो टिकट ही काटे जा सके. काउंटर बंद होने तक यही दो टिकट दिन भर में कटे.
परमानंदपुर में केबल में आयी थी खराबी : रेलकर्मियों ने बताया कि परमानंदपुर के पास केबल में खराबी आ जाने से गुरुवार को स्टेशन पर लिंक फेल रहा, जिस कारण यात्री आरक्षित टिकट पाने से वंचित रहे.
बुकिंग क्लर्क को करनी पड़ी मशक्कत : घंटों लिंक फेल रहने के कारण जब जब टिकट लेनेवाले यात्रियों का सब्र जवाब दे देता, तो यात्री हंगामा मचा देते थे. मगर हर बार बुकिंग क्लर्क तकनीकी खराबी व अपनी विवशता बता कर यात्रियों को शांत करने में सफल रहे.
आठ बजे सुबह खुला आरक्षण काउंटर, आठ बज कर पांच मिनट पर गायब हो गया लिंक
दो बजे दोपहर में काउंटर बंद होने तक नहीं आया था लिंक
तत्काल का एसी व स्लीपर का एक भी नहीं कट सका टिकट
सैकड़ों यात्रियों को हुई निराशा,बिना टिकट के लौटे घर
रेलवे के कई परीक्षार्थी भी तत्काल टिकट पाने से रहे वंचित
क्या कहा यात्रियों ने
रेलवे की परीक्षा 30 अप्रैल को है, जिसके लिए तत्काल टिकट लेने आया, मगर लिंक फेल रहने से टिकट नहीं मिल सका. अब जनरल टिकट के सहारे यात्रा करनी होगी.
अभय कुमार, दिघवारा(सारण)
मुझे परीक्षा देने भुवनेश्वर जाना है, मगर टिकट नहीं मिल सका है. जिस कारण अब एक दिन पहले ही प्रस्थान करना पड़ेगा.
मनीष कुमार, परीक्षार्थी,मलखाचक,दिघवारा
तत्काल टिकट लेने के लिए बुधवार की रात ही नंबर लगाया था, मगर लिंक फेल रहने से सारी मेहनत पर पानी फिर गया.
रवि प्रकाश गौतम, मुजौना, दरियापुर
तत्काल की मारामारी के बीच मुंबई के लिए नंबर लगाया था, मगर लिंक फेल रहने से टिकट नहीं मिल सका. अब एक- दो दिनों बाद फिर नंबर लगाने आऊंगा.
नीरज कुमार, हराजी, दिघवारा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement