20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ मेन परीक्षा : छात्रों की ऊंची उड़ान

गुमला : आइआइटी जेइइ मेन की परीक्षा में गुमला जिले के कई छात्र सफल हुए हैं. सफल छात्रों के माता-पिता व स्कूल परिवार खुश हैं. शहर के सरनाटोली निवासी राकेश कुमार के पुत्र राहुल राज ने सफलता प्राप्त कर जिले व विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है. राहुल ने बताया कि वर्ष 2014 में उसने […]

गुमला : आइआइटी जेइइ मेन की परीक्षा में गुमला जिले के कई छात्र सफल हुए हैं. सफल छात्रों के माता-पिता व स्कूल परिवार खुश हैं. शहर के सरनाटोली निवासी राकेश कुमार के पुत्र राहुल राज ने सफलता प्राप्त कर जिले व विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है. राहुल ने बताया कि वर्ष 2014 में उसने नेट्रोडैम विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा फस्ट डिवीजन से पास की थी.
वह श्रीचैतन्या विशाखापत्तनम में इंटर व इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा है. विशाखापत्तनम में ही तीन अप्रैल को परीक्षा में शामिल हुआ. राहुल ने कहा कि बचपन से इंजीनियर बनने की तमन्ना थी. डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के दो छात्र कौशल कुमार व रामानंद भगत ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है़ कौशल दुदुंरिया निवासी राजकुमार राम का पुत्र है. डीएवी गुमला की विगत वर्षों में यह लगातार तीसरी उपलब्धि है. इससे पूर्व विद्यालय के छात्र गौरव गुप्ता व प्रेम प्रकाश साहू ने जेइइ मेन की परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी.
एचएम डीके महतो ने छात्रों की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की़ शास्त्रीनगर निवासी रंजन रमज कुमार के बेटे अभिषेक कुमार ने परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परिवार व गुमला का मान सम्मान बढ़ाया है. उसे परीक्षा में 229 अंक प्राप्त हुए़ वह पंपापुर इंटर कॉलेज पालकोट में इंटर का छात्र है. वहीं गुमला शहर के उमंग फोगला ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. उसे 239 अंक प्राप्त हुए हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें