आइआरबी के दर्जनों जवान मलेरिया से पीड़ित
खूंटी : आइआरबी के कूड़ापूर्ति स्थित केंद्र में दर्जनों जवान मलेरिया से पीड़ित हैं. इनमें कई अपने स्तर से निजी चिकित्सक से इलाज करा रहे हैं. वहीं कई जवान को गुरुवार की शाम सदर अस्पताल खूंटी में भरती किया गया. इनमें कांस्टेबल पंकज कुमार, अनुज कुमार तिवारी, वासिल खलखो, अमित बारला, रवींद्र सिंह, नंदकिशोर साहू […]
खूंटी : आइआरबी के कूड़ापूर्ति स्थित केंद्र में दर्जनों जवान मलेरिया से पीड़ित हैं. इनमें कई अपने स्तर से निजी चिकित्सक से इलाज करा रहे हैं. वहीं कई जवान को गुरुवार की शाम सदर अस्पताल खूंटी में भरती किया गया.
इनमें कांस्टेबल पंकज कुमार, अनुज कुमार तिवारी, वासिल खलखो, अमित बारला, रवींद्र सिंह, नंदकिशोर साहू सहित सीआरपीएफ का जवान मनोज यादव शामिल है. चिकित्सकों का कहना है कि खतरे की कोई बात नहीं है. इधर सीएस डॉ बिनोद उरांव ने अस्पताल में मलेरिया पीड़ितों की सुधि ली. कहा कि जवानों के समुचित इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन तैयार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement